रेलवे के नए न‍ियम
अगर आपने रिजर्वेशन काउंटर से टिकट ली है और किसी वजह से टिकट गुम हो गई है तो परेशान ना हों. आप उसकी डुप्‍लीकेट कॉपी निकलवा सकते हैं. रिजर्वेशन के बाद यदि आपको ये खयाल आता है कि आपको किसी दूसरे बोर्डिंग स्‍टेशन से रिजर्वेशन कराना चाहिए था, तो आप इसकी टेंशन ना लें. क्‍योंकि यात्रा शुरू करने से 24 घंटे पहले आप बोर्डिंग स्‍टेशन बदल सकते हैं. हालांकि ये सुविधा सिर्फ ई-टिकट बुक करने वालों के लिए है. सफर के दौरान यदि आपकी तबियत खराब होती है या किसी तरह की मेडिकल एमरजेंसी होती है तो आप अटेंडेंट से फर्स्‍ट एड बॉक्‍स की मांग कर सकते हैं.