लगातार डकैतियों से भड़के CM योगी, अफसरों से कहा- अपराध नहीं रोक सकते तो पद छोड़ें

लगातार डकैतियों से भड़के CM योगी, अफसरों से कहा- अपराध नहीं रोक सकते तो पद छोड़ें

लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते क्राइम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जाहिर की है। एक सप्ताह में राजधानी में डकैती की तीन बड़ी घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार के साथ एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार, लखनऊ जोन के एडीजी अभय प्रसाद, आईजी रेंज जय नारायण सिंह और एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार को तलब कर वारदात का ब्योरा लिया।लगातार डकैतियों से भड़के CM योगी, अफसरों से कहा- अपराध नहीं रोक सकते तो पद छोड़ेंमुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि पुलिस की ढिलाई से सरकार की छवि खराब हो रही है। वारदात का खुलासा कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जो अफसर अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा रहे हैं वह पद से हट जाएं। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार व एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कुछ जिलों में हुए अपराध पर चिंता व्यक्त की है। वहां के अधिकारियों से जल्द हालात काबू करने को कहा गया है।

काकोरी और मलिहाबाद में हुई घटनाओं में बदमाशों की शिनाख्त हो गई है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं। सरकार ने हाल के दिनों में हुई घटनाओं के साथ साथ पूर्व में डकैती की अनसुलझी घटनाओं की भी रिपोर्ट तलब की है। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

लखनऊ में हुई डकैती का जल्द करें खुलासा

सीएम योगी ने अधिकारियों से पूछा कि कैसे लखनऊ में एक हफ्ते में तीन डकैती की घटनाएं हो गईं? अपराधियों का पता लगाएं और उनके खिलाफ  तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। अधिकारियों ने सीएम को बताया कि लखनऊ में हुई घटनाएं घुमंतू प्रवृत्ति के शातिर अपराधियों ने की हैं। पूरे लखनऊ जोन में रात दस बजे से सुबह चार बजे तक पुलिस की गश्त कराई जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। अपराधी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

सहारनपुर की घटना पर भी जताई नाराजगी

मुख्यमंत्री ने सहारनपुर में दुर्घटना के बाद डायल 100 द्वारा घायल युवक को अस्पताल न ले जाने की घटना पर भी खासी नाराजगी जताई। पुलिस इतनी संवेदनहीन कैसे हो सकती है? ऐसी घटनाओं से आम लोगों में पुलिस की छवि खराब होती है। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मथुरा में अपराधों पर लगाएं अंकुश
मथुरा में एक के बाद एक हो रही वारदात पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि  अपराधियों के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है? मथुरा में एनकाउंटर के दौरान पुलिस फायरिंग में बच्चे की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए उन्होंने हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। मथुरा में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के रिश्तेदार की हत्या के अलावा कई अन्य घटनाओं का खुलासा न होने पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को फटकारा।

राजधानी को मिले 200 अतिरिक्त पुलिस कर्मी
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि राजधानी को 200 अतिरिक्त सिपाही उपलब्ध कराए हैं जिनको ग्रामीण क्षेत्रों के थानों पर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपी 100 की गाड़ियों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में न सिर्फ बढ़ाया गया है बल्कि उनको लगातार मूवमेंट करने को कहा गया है।

राजधानी के अपराध पर डीजीपी ने भी की बैठक
उधर, राजधानी में हुई ताबड़तोड़ घटनाओं ने नवागंतुक डीजीपी ओपी सिंह के भी माथे पर शिकन ला दी है। उन्होंने भी लखनऊ के अधिकारियों को घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए हैं। ओपी सिंह ने डीजीपी का चार्ज लेने के बाद लखनऊ के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक की और बदमाशों को पकड़ने का निर्देश दिया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com