लता मंगेशकर को भी पीछे छोड़ दी बॉलीवुड की इस सिंगर ने, बनी पहली भारतीय गायिका

बॉलीवुड में फीमेल सिंगर में अपनी एक खास पहचान बना चुकी सिंगर श्रेया घोषाल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मुकाम हासिल किया है। जिसमें उन्होंने स्वर कोकिल लता मंगेशकर को पीछे छोड़ दी हैं। जी हां श्रेया का मैडम तुसाद में मोम का पुतला लगया जा रहा है।

श्रेया घोषाल का मोम का पुतला मादाम तुसाद की दिल्ली शाखा में लगाया जाएगा। श्रेया ने कहा, ‘‘मैं यहां मैडम तुसाद में इतिहास का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं और प्रतिभाशाली सितारों, कलाकारों और इतिहासकारों के बीच जगह मिलना सम्मान की बात है। सदा के लिए अमर हो जाना काफी शानदार अहसास है। अपनी सर्वश्रेष्ठ अवधारणा के साथ मादाम तुसाद दुनियाभर को खुश करने के लिए मशहूर हैं।
मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने कहा, ‘‘हम दिल्ली म्यूजियम में श्रेया के पुतले का अनावरण करके खुश हैं। वह आज की पीढ़ी की सबसे पसंदीदा गायिकाओं में से एक हैं। हम अपने दर्शकों को उनके साथ गाते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।
’उन्होंने कहा, ‘‘वह उन लोगों में से एक है जिन्हें म्यूजियम में शामिल करने के लिए सबसे ज्यादा आग्रह किया गया और हम मोम के इस पुतले के साथ उनके प्रशंसकों का सम्मान करने में सक्षम होने पर खुश हैं। यह म्यूजियम प्रतिष्ठित रीगल बिल्डिंग में खोला जाएगा। यहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरख खान के मोम के पुतले भी होंगे।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com