लहसुन के सेवन से होते है ये फायदे

लहसुन कई लोग नहीं खाते है, तीखे स्वाद वाली लहसुन के पास हर समस्या का इलाज है. लहसुन झड़ते सफेद बालों की समस्या को भी दूर करता है और चेहरे की चमक फीकी करने वाली झुर्रियों को भी. हमेशा स्किन ग्लोइंग बने रहे इसके लिए 250 ग्राम लहसुन को छील कर बारीक़ पीस ले.लहसुन के सेवन से होते है ये फायदे

अब इसमें लगभग 25 नींबूओ का रस मिला कर एक कांच के बर्तन में भर ले. इसमें पिसा हुआ लहसुन डाल कर बोतल को अच्छे से हिला ले. इस पेस्ट को 24 घंटे के लिए रख दे. इस पेस्ट का रोज एक चम्मच रस लेकर एक कप गुनगुने पानी में मिला कर पिए. यह उपाय 15 दिनों तक लगातार आजमाने से आप खुद ही अंतर महसूस करेंगे. अस्थमा होने पर रात में दूध के साथ उबली हुई तीन लहसुन खाने से बहुत आराम मिलता है.

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी CM योगी को जान से मारने की मिली धमकी, इस कॉल से पूरे देश में मचा हड़कम्प

नियमित रूप से लहसुन खाने से गले, पेट और ब्रेस्ट कैंसर होने का रिस्क भी कम हो जाता है. लहसुन में पोटैशियम, आयरन, मैग्नीशियम और सेलेनियम होता है, जो दिल के लिए फायदेकारक होता है.

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com