लुधियाना निगम चुनाव: भाजपा-'आप' ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची...

लुधियाना निगम चुनाव: भाजपा-‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची…

लुधियाना नगर निगम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुधवार को चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रधान विजय सांपला ने की।लुधियाना निगम चुनाव: भाजपा-'आप' ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची...जिसमें प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य राष्ट्रीय सचिव तरूण चुघ, प्रदेश महामंत्री संगठन दिनेश कुमार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदन मोहन मित्तल, मनोरंजन कालिया, अश्वनी शर्मा, कमल शर्मा, प्रदेश महामंत्री केवल कुमार व जीवन गुप्ता, प्रदेश सचिव विनीत जोशी तथा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष मोना जयसवाल विशेष तौर पर मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला द्वारा प्रदेश चुनाव समिति के परामर्श से तय की गई 32 उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए प्रदेश सचिव विनीत जोशी ने बताया कि इस सूची में 16 महिलाएं व 7 दलित उम्मीदवार हैं।

पार्टी ने वार्ड नंबर 8 से यशपाल चौधरी, वार्ड नंबर 10 से गुरबख्श सिंह बिल्ला, वार्ड नंबर 11 से मीनू जैन, वार्ड नंबर 15 से पूजा राय, वार्ड नंबर 16 से साक्षी जुल्का, वार्ड नंबर 20 से मुनीष बेदी, वार्ड नंबर 24 से अमित शर्मा, वार्ड नंबर 43 से स्वर्णजीत कौर, वार्ड नंबर 51 से रमनदीप कौर काका, वार्ड नंबर 52 से गुरप्रीत शिंदर राजू, वार्ड नंबर 56 से दविन्द्र जग्गी, वार्ड नंबर 57 से मंजू अग्रवाल…

…वार्ड नंबर 58 से राजीव कालरा, वार्ड नंबर 59 से प्रभजोत कौर, वार्ड नंबर 61 शिखा जैन, वार्ड नंबर 62 ओम प्रकाश रतरा, वार्ड नंबर 64 से संजय कपूर, वार्ड नंबर 65 से रेणू बांसल, वार्ड नंबर 66 से भूपेन्द्र सिंह, वार्ड नंबर 69 से रंजना पंछी, वार्ड नंबर 76 से कुशागर कश्यप, वार्ड नंबर 82 से संजय गौसार्इं, वार्ड नंबर 83 से पम्मी वर्मा, वार्ड नंबर 84 से सुरेन्द्र अटवाल, वार्ड नंबर 85 से सुनीता रानी, वार्ड नंबर 87 से रानी, वार्ड नंबर 89 से प्रेम शर्मा, वार्ड नंबर 90 से अवतार किशन तारी, वार्ड नंबर 91 से रूपमदीप कौर, वार्ड नंबर 92 से जतिन्द्र कुमार कतना, वार्ड नंबर 94 से दमन कपूर, वार्ड नंबर 95 से अशोक कुमार को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

‘आप’ ने किया 31 उम्मीदवारों का एलान

आम आदमी पार्टी के प्रधान और सांसद भगवंत मान और सूबा सह-प्रधान एवं विधायक अमन अरोड़ा की ओर से बुधवार को 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। आम आदमी पार्टी लुधियाना नगर निगम चुनाव अपने राजनीतिक गठजोड़ लोक इंसाफ पार्टी (लिप) के साथ मिल कर लड़ रही है।

‘आप’ द्वारा जारी सूची के अनुसार विधान सभा हलका लुधियाना (वेस्ट) के वार्ड नंबर 65 से ममता कौर वधारा, वार्ड नंबर 66 से प्रो. कोमल गुरनूर सिंह, वार्ड नंबर 68 से नीरू चन्देलिया, वार्ड नंबर 70 से जेएस घुम्मण, वार्ड नंबर 71 से दर्शन कौर गिल, वार्ड नंबर 72 से पवनदीप सिंह सहगल, वार्ड नंबर 74 से परमवीर सिंह अटवाल, वार्ड नंबर 77 से बलजीत कौर, वार्ड नंबर 78 से देवी चंद चौटाला, वार्ड नंबर 80 से सोनू कल्याण, वार्ड नंबर 81 से राज रानी चोपड़ा और वार्ड नंबर 82 से सुनील पुरी शम्मी को ‘आप’ और लोक इंसाफ पार्टी का सांझा उम्मीदवार एलान किया गया है।

इसी तरह विधान सभा हलका लुधियाना (ईस्ट) के वार्ड नंबर 2 से बहराज सिंह, वार्ड नंबर 4 से गुलाब सिंह गौतम, वार्ड नंबर 5 से बलविंदर कौर राठौर, वार्ड नंबर 6 से धर्मिंदर सिंह फौजी, वार्ड नंबर 9 से दविन्दर कौर छाबड़ा, वार्ड नंबर 10 से राकेश कुमार सपरा, वार्ड नंबर 11 से बलविन्दर कौर ग्रेवाल, वार्ड नंबर 13 से चरनजीत कौर, वार्ड नंबर 14 से निर्मल सिंह विक्की वर्मा, वार्ड नंबर 15 से ऊमा देवी, वार्ड नंबर 16 से लखविंदर सिंह लक्खा, वार्ड नंबर 21 से नीतू वोहरा और वार्ड नंबर 23 से मंजू को उम्मीदवार एलान किया गया है।

विधान सभा हलका साहनेवाल के वार्ड नंबर 24 से तेजिंदर पाल सिंह और वार्ड नंबर 25 से परमजीत कौर, विधान सभा हलका लुधियाना (नॉर्थ) के वार्ड नंबर 85 से अनुराधा धवन और वार्ड नंबर 91 से नवनीत और विधान सभा हलका लुधियाना (सेंट्रल) के वार्ड नंबर 54 से सुशील कुमार और वार्ड नंबर 60 से मनोज भाटिया को आम आदमी पार्टी और लोक इंसाफ पार्टी का सांझा उम्मीदवार एलान किया गया।

भगवंत मान और अमन अरोड़ा ने बताया कि उम्मीदवारों के चुनाव के लिए विधान सभा की उप नेता और विधायक सर्बजीत कौर माणूके के नेतृत्व में ‘आप’ और लोक इन्साफ पार्टी की सांझी चयन समिति गठित की गई थी। जिसमें ‘आप’ के दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, अहबाब ग्रेवाल, दर्शन सिंह शंकर और सुरेश गोयल बतौर मेंबर शामिल हैं। समिति ने स्थानीय नेताओं और वर्करों वालंटियरों की सलाह से उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार की है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही बाकी रहते उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com