लॉर्ड्स टेस्ट: वनडे का बदला टेस्ट में लेने उतरेंगी भारतीय टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच आज 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की कोशिश होंगी कि वह वापसी करें. वहीं इंग्लैंड टीम इस मैच को भी अपने नाम कर सीरीज में लगातार बढ़त बनाना चाहेंगी. जहां इंग्लैंड के लिए यह काम आसान होगा तो वहीं भारतीय टीम के लिए यह काम काफी मुश्किल होने वाला है. क्योंकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहले मैच में काफी लचर रही थी. कप्तान कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज पहले मैच में अपने बल्ले से छाप नही छोड़ सका था. 

भारतीय टीम के लिए ना केवल बल्लेबाजी बल्कि लॉर्ड्स का मैदान भी चुनौती भरा रहने वाला है. बता दे कि इससे पहले भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में ही हारी थी, अतः उसके लिए 5 दिवसीय टेस्ट मैच काफी चुनौती भरा रहने वाला है. वहीं इंग्लैंड टीम अपने घर में खेलने का पूरा फायदा उठाते हुए नजर आएगी. इंग्लैंड ने पहले मैच में भारत को 31 रनों से करारी पटखनी दी थी. जहां उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही भारतीय टीम की तुलना में बेहतर थी. भारतीय समय के अनुसार लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच आज से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. 

इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमें…

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.     

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, मोईन अली, आदिल रशीद, जैमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट  ब्रॉड.  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com