वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल के कुछ हिस्सों में लगी आग, चार एकड़ में लगे पौधे जलकर नष्ट

Valmiki Tiger Reserve: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में गंडक कालोनी से सटे पुराना थाना भवन के पीछे के जंगल के कुछ हिस्से में सोमवार की सुबह आग लग गई। जिससे लगभग चार एकड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कुछ युवकों ने जलती सिगरेट फेंक दी हो। जिससे आग की लपटों ने वन क्षेत्र को चपेट में ले लिया। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

पहले भी कई बार लग चुकी आग

शरारती तत्वों की वजह से पहले भी कई बार जंगल में आग लग चुकी है। जिससे कीमती पौधे जलकर नष्ट हो चुके हैं। फायर सीजन के शुरुआती दौर में जैव विविधता का खजाना कहे जाने वाले वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना का वन क्षेत्र आग की लपटों की चपेट में आ गया। शुक्र है कि पूर्व में हुई घटनाओं में आग पर काबू पा लिया गया था। वन क्षेत्रों को आग से बचाव के लिए फायर वाचर की तैनाती के बाद भी जंगलों की हिफाजत चुनौती साबित हो रही है। इस बाबत रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि दोबारा वन क्षेत्र में आग न भड़के, इसलिए पैनी नजर रखी जा रही है। राहगीरों के साथ चरवाहों पर भी कड़ी निगाह रखी जा रही है ।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com