विकेट के पीछे धोनी की कमेंट्री, 'चीकू सीधा हो जा, वो पीछे चला गया'

विकेट के पीछे धोनी की कमेंट्री, ‘चीकू सीधा हो जा, वो पीछे चला गया’

शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली की रिकॉर्ड पारी के दम पर भारतीय टीम ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को हराया. भारतीय टीम 6 मैचों की सीरीज़ में अब 3-0 से बढ़त बना चुकी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने अफ्रीका की धरती पर तीन मैच लगातार जीते हो और सीरीज़ अपने नाम की हो. मैच के दौरान भारतीय टीम जब फील्डिंग कर रही थी, तब विकेट के पीछे से लगातार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आवाज़ मैदान पर गूंज रही थी.विकेट के पीछे धोनी की कमेंट्री, 'चीकू सीधा हो जा, वो पीछे चला गया'अभी-अभी: इस खिलाड़ी ने खोला बड़ा राज, 30 ओवर के बाद क्यों खुद ही घटा लिया था टारगेट

पूर्व कप्तान धोनी बुधवार को बल्लेबाजी में तो कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन विकेट के पीछे से वह लगातार गेंदबाजों को सलाह दे रहे थे, जो उनके लिए काफी फायदेमंद थी. स्टंप माइक से धोनी की आवाज़ साफ सुनाई दे रही थी, जो बाद में सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी रही.   

माइक के पीछे से कुछ यूं गूंजी धोनी की आवाज़…

# बहुत खराब धूप है उधर से

# बाहर वाला नहीं डालेगा. बाहर वाले डालेगा तो ये रहने दे.

# धीरे अच्छा है इसके लिए.

# इसका पैर इधर ही गिर रहा है.

# दो कदम पीछे रहना, सामने मैं देखूंगा.

# थोड़ा पीछे ही रहेगा. अंदर और थोड़ा ऊपर. 

# बाहर वाला थोड़ा सीधा से ही निकालना.

# देख मिलर आज आड़ा मारेगा.

# भई ये बॉल तो आड़ा है. पक्का आड़ा मारेगा.

# चीकू (विराट कोहली) फिर सीधा हो जा. वो पीछे चला गया.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में स्पिनर कुलदीप यादव ने भी धोनी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि ‘मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहा था और समझ में नहीं आ रहा था कि कैसी गेंद डालूं. मेरे लिए यह नया अनुभव था. मैं माही भाई से पूछ रहा था और उन्होंने कहा कि जैसे गेंदबाजी कर रहे हो, वैसे ही करो. वह विकेट के पीछे से सलाह देते हैं और इससे काम आसान हो जाता है.’

गौरतलब है कि धोनी ने बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे में 22 गेंदों में मात्र 10 रन बनाए. धोनी के पास इस सीरीज़ में वनडे क्रिकेट में अपने 10 हज़ार रन पूरे करने का मौका है. अभी उनके 9912 रन है. उनके नाम वनडे क्रिकेट विकेट के पीछे से 400 शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय विकेटकीपर बने हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com