विपक्ष के हंगामे की वजह से संसद में नहीं बोल पाईं सुषमा, स्पीकर नाराज

विपक्ष के हंगामे की वजह से संसद में नहीं बोल पाईं सुषमा, स्पीकर नाराज

लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान के बाद हुए हंगामे से स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज दिखीं। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है, इस तरह असंवेदनशील बनकर राजनीति मत कीजिए। स्पीकर का बयान उस वक्त आया जब सुषमा इराक के मोसुल में मारे गए भारतीयों के बारे में बोल रही थीं और विपक्ष के सांसद हंगामा कर रहे थे। विपक्ष के हंगामे की वजह से संसद में नहीं बोल पाईं सुषमा, स्पीकर नाराज

वहीं इस मसले पर सुषमा स्वराज ने भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि मैं सदन में कुछ कहना चाहती हूं लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा। आपको बता दें कि संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इराक में लापता सभी 39 भारतीयों की आंतकी संगठन आईएसआईएस ने हत्या कर दी है।

सुषमा ने कहा था कि मारे गए सभी लोगों की डीएनए जांच कराई गई। जिसके बाद सभी शवों की पहचान की गई। यह सभी शव पहाड़ी खोदकर निकाले गए थे। बता दें कि ये भरतीय मोसुल से लापता हो गए थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com