विराट कोहली ने जड़ा 50वां इंटरनेशनल शतक, ईडन गार्डन में बनाये ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स 

विराट कोहली ने जड़ा 50वां इंटरनेशनल शतक, ईडन गार्डन में बनाये ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स 

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 50 वां शतक जड़ दिया है। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे अधिक शतक लगाने के मामले में वह भारत के दूसरे त‌था दुनिया के आठवें खिलाड़ी हो गए हैं। भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 100 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रे‌लिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगाए हैं। 

सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों में 100 शतक लगाए हैं। इसके बाद रिकी पोंटिंग ने 560 मैचों में 71, कुमार संगकारा ने 594 मैचों में 63, जैक कैलिस ने 519 मैचों में 62, हाशिम अमला ने 310 मैचों में 54,  महेला जयवर्धने ने 652 मैचों में 54, ब्रयान लारा ने 430 मैचों में 53 शतक लगाए हैं। 

कोलकाता टेस्ट के पांचवें दिन विराट कोहली ने भारतीय पारी को एक छोर से संभालते हुए 119 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए।  उन्होंने अपना 50 शतक लकमल की गेंद पर लॉग ऑफ पर छक्का जड़कर पूरा किया। कोहली के शतक के साथ ही भारत ने 8 विकेट पर 352 रन पर पारी समाप्ति की घोषणा करते हुए श्रीलंका को 231 रन का लक्ष्य टेस्ट मैच जीतने के लिए दिया। 

विराट कोहली अब तक वन डे में 32 तथा टेस्ट क्रिकेट में 18 शतक लगा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने वन डे में 49 तथा टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं। रिकी पोंटिंग ने टेस्ट ने 41 तथा वन डे में 30 शतक लगाए हैं। वहीं जैक कैलिस ने टेस्ट में 45 तथा वन डे में 17 शतक लगाए हैं।

इस साल विराट ने 8 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा दिए हैं। कोहली ने इस साल टेस्ट में 2 तथा वन डे में 6 शतक लगाए हैं। साल का पहला शतक विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ वन डे में पुणे में बनाया था। इसके बाद वेस्टइंडीज के दौरे में उन्होंने वन डे में शतक लगा कर सीरीज भारत के नाम की। इसके बाद श्रीलंका दौरे में उन्होंने पहले टेस्‍ट में शतक लगाया। श्रीलंका दौरे में ही आखिरी दो वन डे में दो लगातार शतक लगाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज में कोलकाता में ही विराट 92 रन पर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में मुंबई और कानुपर में कोहली ने शतक लगाया।  

विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट में अब 11‌ शतक लगा दिए हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने सुनील गावस्कर के 11 शतकों की बराबरी कर ली है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कप्तान के रूप में 9 शतक लगाए हैं। 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com