विवादित टिप्पणी पर प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव आयोग को क्या जवाब दिया, जानिए आपभी

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख रहे शहीद हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में कहा है कि उनकी ओर से शहीद की शहादत का अपमान नहीं किया गया।


प्रज्ञा ने रविवार को चुनाव आयोग को भेजे अपने जवाब में कहा है कि शहीद के बारे में उनकी ओर से अपमानजनक बात नहीं कही गई है। वक्तव्य की एक पंक्ति के आधार पर अर्थान्वयन आशय नहीं निकालना चाहिए बल्कि पूरे वाक्य का अर्थ निकाला जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस द्वारा प्रताडि़त किए जाने की बात का जिक्र करते हुए कहा है केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के निर्देश पर जो यातनाएं दी गई थीं मैंने उनका उल्लेख किया। मेरा यह अधिकार है कि मेरे साथ जो घटनाएं घटित हुईं उसे जनता के सामने रखूं।

मेरे बयान को मीडिया द्वारा नकारात्मक तरीके से रखा गया। प्रज्ञा ने चुनाव आयोग को दिए गए जवाब में यह भी कहा है मेरी तरफ से किसी धर्म, संप्रदाय जाति के बारे में ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की गई है, जिससे किसी की भावनाएं आहत हुई हों। बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने मालेगांव बम विस्फोट के आरोप में गिरफ्तारी और उन पर हुई कार्रवाई के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। साथ ही मुंबई आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए महाराष्ट्र एसटीएफ के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा था उन दिनों वह मुंबई जेल में थीं। जांच आयोग ने सुनवाई के दौरान एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे को बुलाया और कहा कि जब प्रज्ञा के खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो उन्हें छोड़ क्यों नहीं देते तब हेमंत ने कई तरह के सवाल पूछे जिस पर मैंने जवाब दिया कि इसे भगवान जाने इस पर करकरे ने कहा कि तो क्या मुझे भगवान के पास जाना होगा। प्रज्ञा ने कहा उस समय मैंने करकरे से कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा।

उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था और सवा माह के भीतर ही आतंकवादियों ने उसे मार दिया था। हिदू मान्यता है कि परिवार में किसी का जन्म या मृत्यु होने पर सवा माह का सूतक लगता है। जिस दिन करकरे ने सवाल किए उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था जिसका अंत आतंकवादियों द्वारा मारे जाने से हुआ। 26 नवंबरए 2008 को मुंबई में आतंकवादियों ने हमला किया था। इन आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए हेमंत करकरे शहीद हुए थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com