वेदांता लिमिटेड की प्रमोटर ग्रुप इकाई ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई

वेदांता लिमिटेड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वेदांता लिमिटेड की प्रमोटर ग्रुप इकाई ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। अहम बात यह है कि इस बदलाव की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों की नहीं दी गई है। वेदांता के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में तेजी के साथ 278 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 206.10 रुपये है। प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर 68.11% पहुंची वेदांता की प्रमोटर ग्रुप इकाई वेदांता नीदरलैंड्स इनवेस्टमेंट्स BV ने कंपनी (वेदांता) में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 0.13 पर्सेंट कर ली है। दिसंबर 2022 तिमाही में वेदांता नीदरलैंड्स इनवेस्टमेंट्स BV की वेदांता में 1.71 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। शेयर बेचने के बाद वेदांता में प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर 68.11 पर्सेंट रह गई है। दिसंबर 2022 तिमाही में वेदांता में प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 69.69 पर्सेंट  थी। करेंट शेयर प्राइस पर बेची गई हिस्सेदारी की वैल्यू 1614 करोड़ रुपये है। मार्च के सेकेंड हाफ में बेची गई हिस्सेदारी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के रूल्स के मुताबिक, प्रमोटर ग्रुप इकाइयों को हिस्सेदारी बेचने या खरीदने का खुलासा करना होता है। 14 मार्च 2023 तक वेदांता नीदरलैंड्स इनवेस्टमेंट्स BV की वेदांता में 1.7 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। हालांकि, मार्च 2023 तिमाही के आखिर में यह हिस्सेदारी घटकर 0.13 पर्सेंट पहुंच गई। यानी, कंपनी ने मार्च के सेकेंड हाफ में वेदांता में अपनी हिस्सेदारी बेची है। फिलहाल, यह पता नहीं लग सका है कि हिस्सेदारी किसने खरीदी है।  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com