शाओमी लाने जा रही है धमाकेदार स्मार्टफ़ोन, 256GB इंटरनल मेमोरी

नयी दिल्ली। आज कल बाजार में हर दिन कोई न कोई फ़ोन जरुर लांच होता है। जिसको देखते हुशाओमी ए चीनी टेक्नॉलोजी की दिग्गज कंपनी शाओमी अपने अगले स्मार्टफोन के लिए तैयार है। 27 सितंबर को कंपनी MI 5S  लॉन्च करेगी। इस फ़ोन की सबसे पहले बिक्री चीन में होगी और इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भी भेज दिए गए हैं।

अगर हम इस फ़ोन के डिजाइन की बात करें तो, इस बार कंपनी ज्यादा बदलाव करने के मूड में दिखती नजर नहीं आ रही है। वहीँ इस कंपनी ने दावा किया है कि इसके स्पेसिफिकेशन काफी दमदार होंगे। देखने में यह MI 5 से ज्यादा अलग नहीं होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 256GB  की इंटरनल मेमोरी होगी।

 

इसके अलावा इसमें 5.15 इंच की क्वाड  एचडी डिस्प्ले भी बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें 3,490 MH  की बैट्री होगी और यह फोन एल्यूमिनियम और ग्लास का बना होगा।

जाहिर है यह शाओमी के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही एंड्रॉयड पर बना MIUI  पर ही चलेगा लेकिन यह मार्शमैलो बेस्ड होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर दिया जा सकता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com