शिवसेना ने बीजेपी को किया अगाह, कहा- ‘बेशर्म भक्त’ पीएम मोदी को डूबो देंगे

मुंबई:  शिवसेना ने शुक्रवार को अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा हर समय ‘मोदी मोदी’ का नारा लगाने को लेकर रोष जाहिर किया और चेताया कि ये ‘बेशर्म भक्त’ प्रधानमंत्री को डूबो देंगे।शिवसेना ने बीजेपी को किया अगाह, कहा- 'बेशर्म भक्त' पीएम मोदी को डूबो देंगे

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ और ‘दोपहर का सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा, ‘आज, देश ऐसे नीच लोगों से सबसे बड़े खतरे का सामना कर रहा है..ये जो ‘मोदी-मोदी’ चिल्लाने वाले ढीठ लोग हैं, वास्तव में प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।’

बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) में दो दिन पहले बीजेपी के पार्षदों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए थे और शिवसेना के पार्षदों ने जवाब में ‘चोर है-चोर है’ का नारा लगाया था। इस घटना का उल्लेख करते हुए संपादकीय में लिखा गया कि जिन्होंने (बीजेपी ने) सेना के शेरों को चुनौती दी, उन्हें ‘कान के नीचे’ खींचकर जवाब दिया गया।

संपादकीय में कहा गया, ‘हमने मोदी का हमेशा प्रधानमंत्री के रूप में सम्मान किया है..उनका नाम लोगों के बीच गर्व पैदा करना चाहिए, लेकिन इस तरह के सनकी तरीके से नहीं।’

और पढ़ें: देखिये, पूल के किनारे फिर दिखा करिश्मा शर्मा का बिकिनी अवतार

संपादकीय में ध्यान दिलाया गया कि 1971 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और पूर्वी पाकिस्तान को उससे अलग कर बांग्लादेश बनवा दिया था।

संपादकीय में कहा गया है, ‘उस वक्त उनके भक्त भी ‘भारत ही इंदिरा है’ का नारा लगाने लगे थे..इसके बावजूद उन्हें चुनावों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। उनके भक्तों ने ही उन्हें डूबो दिया था।’

पांच जुलाई को हुए बीएमसी कार्यक्रम के बारे में शिवसेना ने हैरत जताते हुए कहा कि 647 करोड़ के अनुदान को लेकर इतना हल्ला क्यों मचाया गया जबकि यह पैसा न तो बीजेपी के खजाने से आ रहा था और न शिवसेना के खजाने में जा रहा था।

संपादकीय में कहा गया है, ‘यह धन (जीएसटी लागू होने के बाद चुंगी न मिलने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मिला धन) महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई शहर को दिया गया था। लेकिन इन (बीजेपी के) ‘शहर के बापों’ ने ऐसे जताया कि जैसे यह पैसा उनकी जेब से आ रहा हो।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com