शुरु हो गयी तीसरे चरण की वोटिंग, लोगों की लाइन सुबह से ही लगी

लखनऊ: रविवार की सुबह 7 बजे से ही यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 12 जिलों की 69 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो  गयी। हर राजनीतिक पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। जीत किसने हिस्से में जाती है या तो 11 मार्च को तय हो जायेगा, पर एक बाद साफ है कि इस बार लखनऊ विधानसभा की सभी सीटों पर होना वाला चुनाव हर लिहाज से रोचक होने वाला है।



तीसरा चरण में आने जनपद लखनऊ, मैनपुरी, इटावा, फर्रूखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर और हरदोई में लोग अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैँ।
तीसरे चरण में 2.41 करोड़ मतदाता अपने वोट के जरिये 826 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 18 से 19 वर्ष के 4.1 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के भरपूर इंतजाम किए गए हैं।

3618 बूथ हैं अति संवेदनशील। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि तीसरे चरण में जिन 12 जिलों में मतदान होना हैए उनमें 16,671 मतदान केंद्रों के 25,607 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 2566 मतदान केंद्र और 3618 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी मेेें हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रू चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की 837 कंपनियां लगाई गई हैं। इनके अलावा सुरक्षा कार्य में 9,119 सब इंस्पेक्टर 3,357 मुख्य आरक्षी 58,789 आरक्षी और 58,025 होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं।
पांच सीटों में वीवीपैट की सुविधा
लखनऊ के तीन और कानपुर नगर के दो विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर वोटर यह देख सकेंगे कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में उन्होंने जिस प्रत्याशी के नाम के आगे लगा बटन दबाया हैए उनका वोट उसी उम्मीदवार को गया है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर व लखनऊ पूर्व तथा कानपुर के गोविंदनगर व आर्यनगर विधानसभा क्षेत्रों में 2,549 वीवीपैट मशीनों की व्यवस्था की है।

इन दिग्गजों का इम्तिहान
तीसरे चरण के चुनाव में कई बड़े बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसल वोटर करेंगे। इस चरण में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचास शिवपाल सिंह यादव, शिव कुमार बेरिया, रविंद सिंह गोप, फरीद महफूज किदवई, राजीव कुमार सिंह, अरुण कुमारी कोरी, नरेन्ंद्र सिंह वर्मा, सतीश महाना, ह्दय नारायण दीक्षित, ं रीता बहुगुणा जोशी, उदयराज यादव , अपर्णा यादव शामिल हैं।

सबसे ज्यादा वोटर सरोजनीनगर में
तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होगाए उनमें से सर्वाधिक 4,98,573 वोटर लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में हैं। वहीं कानपुर नगर की सीसामऊ सीट पर सबसे कम 2,72,294 मतदाता हैं।

तीसरा चरण रू खास बातें
कुल मतदाता 2,41,99,448
पुरुष मतदाता 1,31,61,155
महिला मतदाता 1,10,37,265
युवा मतदाता 18 से 19 वर्ष 4,10,117
.थर्ड जेंडर मतदाता 1028

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com