शूटिंग में झटका, फाइनल में खाली हाथ रह गए गगन-चैन सिंह

शूटिंग में झटका, फाइनल में खाली हाथ रह गए गगन-चैन सिंह

21वें कॉमनवेल्थ खेलों के छठे दिन भारतीय बॉक्सिंग से अच्छी खबर आई है. भारत के मुक्केबाज अमित पंघाल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही उनका ब्रॉन्ज मेडल भी पक्का होगा गया है. इसके अलावा अब महिला शूटर्स हीना सिद्धू और अनु सिंह पर नजरें हैं, जो 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जोर आजमाइश करेंगी. शूटिंग में झटका, फाइनल में खाली हाथ रह गए गगन-चैन सिंह

मुक्केबाजी:पुरुषों के 46-49 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में अमित

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने पुरुषों की 46-49 किलोवर्ग की मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही अमित ने ब्रॉन्ज मेडल भी पक्का कर लिया है. हालांकि, उनकी कोशिश भारत को गोल्ड मेडल दिलाने की होगी.

निशानेबाजी:गगन नारंग और चैन सिंह नहीं दिला पाए मेडल

पुरुषों के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट के फाइनल में भारत के गगन नारंग 142.3 के स्कोर के साथ मेडल की रेस से बाहर हो गए. गगन सातवें स्थान पर रहे, जबकि चैन सिंह 204.8 का स्कोर कर चौथे स्थान पर आए. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक वेल्स के डेविड फेल्प्स को हासिल हुआ. उन्होंने 248.8 अंक बनाए और राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी तोड़ा. स्कॉटलैंड के नील स्टिरटोन (247.7 अंक) को रजत मिला, जबकि इंग्लैंड के केनेथ पार (226.6 अंक) ने कांस्य पदक जीता.

हॉकी:भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-बी के एक अहम मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था. जबकि दूसरे मैच में वेल्स को 4-3 से मात दी थी.

शूटिंग:अनु और हीना 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में

भारत की अनु सिंह और हीना सिद्धू ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. अनु ने क्वालिफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल किया, तो वहीं हीना ने चौथे नंबर पर रहीं . दोनों भारतीय खिलड़ियों ने क्वालिफिकेशन में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. अनु ने कुल 584 और हीना ने कुल 579 के स्कोर के साथ क्वालिफाई किया.

स्क्वैश:महिला डबल्स में जोशना चिनप्पा-दीपिका पल्लीकल की जीत

भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने स्क्वैश स्पर्धा के महिला युगल वर्ग में पाकिस्तान की फैजा जफर और मोदिना जफर को मात देकर अगले दौर में जगह बना ली है. भारतीय जोड़ी ने पूल-सी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान की जोड़ी को 2-1 से मात दी.

स्क्वैश:मिक्स्ड डबल्स के पूल-ई में जीते सौरव-दीपिका

भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल कार्तिक और सौरव घोषाल ने मिक्स्ड डबल्स पूल-ई में खेले गए मुकाबले में जीत हासिल की है. दीपिका-सौरव की जोड़ी ने इस मैच में गुयाना के जेसन रे खलील और मैरी फुंग ए-फाट की जोड़ी को मात दी. दीपिका-सौरव ने इस एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को सीधे गेमों में केवल 13 मिनट के भीतर ही 11-3, 11-3 से मात दी.

बैडमिंटन:मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में सात्विक-अश्विनी

बैडमिंटन में भारत की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने जीत से आगाज किया है. सात्विक-अश्विनी की भारतीय जोड़ी ने अंतिम-64 दौर में गर्नसी के स्टुअर्ट हार्डी और क्लोए ले टिसिएर की जोड़ी को मात दी. भारतीय जोड़ी ने सिर्फ 20 मिनट में सीधे गेमों में 21-9, 21-5 से मुकाबला जीता.

पैरा-तैराकी:महिलाओं की एस-8 50 मीटर फ्रीस्टाइल के फाइनल में वैष्णवी

भारत की महिला पैरा-तैराक वैष्णवी विनोद जगताप ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए. महिलाओं की एस-8 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइमल में प्रवेश कर लिया है.ऑप्टस एक्वेटिक सेंटर में आयोजित इस स्पर्धा के हीट-1 में वैष्णवी ने छठा स्थान हासिल किया.

एथलेटिक्स:धरुण निराशाजनक प्रदर्शन कर बाहर

भारत के आयाशामी धरुण ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. उन्होंने स्पर्धा की हीट-1 में सात धावकों में पांचवां स्थान हासिल किया. धरुण ने 49.71 सेकेंड का समय निकाला. हीट-1 से ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड के कायरोन मैक्मास्टर 48.78 सेकेंड का समय निकाल कर पहले स्थान पर रहे, जबकि जमैका के आंद्रे क्लार्क 49.10 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. आंद्रे ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया.

पैरा पावरलिफ्टिंग:फरमान बाशा हारे

पैरा पावरलिफ्टिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया. भारत के फरमान बाशा मेंस लाइटवेट कैटेगरी में 169.4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे, वहीं अशोक तीनों में से किसी भी प्रयास में वजन उठाने में विफल रहे

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com