सबसे बड़ी खबर, दफनाया नहीं जाएगा सीएम जयललिता का पार्थिव शरीर

img_20161206034743नई दिल्ली तमिलनाडु की सीएम जयललिता सोमवार देर रात निधन हो गया है। अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर चेन्नई स्थित राजाजी हॉल में रखा गया है।

 
जयललिता के पार्थिव शरीर को जलाया नहीं जाएगा बल्कि MGR स्मारक के पास दफनाया जाएगा। AIADMK के संस्थापक MGR को भी दफनाया गया था। इससे पहले पीएम मोदी ने चेन्नई स्थित राजाजी हॉल पहुंचकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी।
सीएम जयललिता के सम्मान में ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई जबकि सीएम नवीन पटनायक खुद चेन्नई में जयललिता की श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचने वाले हैं। वहीं, जयललिता के सम्मान में आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
दूसरी तरफ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि जयललिता जी के निधन पर गहरा दुख है। मैं कई सालों से उन्हें जानता था। जब मैं सदन का नेता था तब वह पहली बार राज्यसभा में आईं थीं। वहीं DMK नेता एमके स्टालिन ने जयललिता को श्रद्दांजलि दी। है। दूसरी तरफ मरीना बीच पर सुरक्षा को देखते हुए हेलिकॉप्टर तैनात हैं। यहीं जयललिता को दफनाया जाएगा।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com