सलमान खान दिवाली पर जाएंगे जेल!

जयपुर:जोधपुर  में हिरण शिकार के 18 साल पुराने दो मामलों में जोधपुर हाई कोर्ट से बरी सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती है। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन पेश कर दी है। जोधपुर हाईकोर्ट ने पिछले 25 जुलाई को सलमान को बरी कर दिया था। राज्य सरकार ने तभी कहा था कि वह फैसले को चुनौती देगी। 

salman

दीपावली बाद सलमान केस की सुनवाई
इस मसले में एडिशनल सलिसिटर जनरल की रिपोर्ट पर फॉरेस्ट एंड एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट ने एसएलपी दायर करने के लिए पिछले दिनों लॉ डिपार्टमेंट को सिफारिश भेजी थी। इसके बाद राज्य सरकार के फैसले के अनुसार लॉ डिपार्टमेंट ने रिट दायर करने संबंधी ऑर्डर जारी कर दिए।
क्यों तय नहीं हुई तारीख
सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की नियुक्त एडिशनल सलिसिटर जनरल शिवमंगल शर्मा ने बताया कि सलमान केस में पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी है। लेकिन, बीच में छुट्टियों की वजह से अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं हो सकी है। संभावना है अगले हफ्ते या फिर दीपावली के बाद कोर्ट में सुनवाई हो।
इस तरह गवाह पेश नहीं कर पाने से बच गए थे सलमान
1998 में एक दवा कारोबारी अरुण ने अपनी जिप्सी के साथ ड्राइवर हरीश को उम्मेद भवन भेजा था। उस वक्त ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग
चल रही थी। हरीश तीन दिन सलमान के साथ ही रहा। इसी दौरान हिरण का शिकार हुआ। हरीश ने 24 जनवरी, 2002 को सीजेएम कोर्ट में बयान दिए। अगली पेशी 24 फरवरी, 2002 को थी। 2006 में लोअर कोर्ट में हरीश की गवाही के बिना ही सबूतों के आधार पर सलमान को सजा सुनाई। हालांकि, राजस्थान हाईकोर्ट ने हरीश के क्रॉस एग्जामिनेशन को सलमान के लिए जरूरी माना।
लाइवइंडिया.लाइव.कॉम से साभार  
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com