साल 2018 में इन 5 स्मार्टफोन्स की कीमत में आई गिरावट

नई दिल्ली । साल 2018 में अब तक कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं। प्रीमियम रेंज से लेकर बजट रेंज में कई फोन्स को यूजर्स के सामने स्मार्टफोन कंपनियों ने पेश किया है। ऐसे में हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें साल 2018 में प्राइस कट मिला है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Samsung Galaxy S8: कीमत 37,990 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी S8 पिछले साल लॉन्च हुआ था। फोन की लॉन्चिंग कीमत 57,900 रुपये थी। फोन के दाम में कई बार कटौती की गई। हाल ही में फोन की कीमत में 12,000 रुपये की कटौती हुई है। फोन सैमसंग के Exynos 8895 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है।

Samsung Galaxy S8 Plus: कीमत 43,990 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी S8 Plus भारत में 64,900 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था। फोन में सबसे लेटेस्ट 9,910 रुपये का प्राइस कट मिला है। फोन सैमसंग के Exynos 8895 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। फोन में 4जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है।

सैमसंग गैलेक्सी Note 8 पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च हुआ था। फोन की लॉन्चिंग कीमत 67,900 रुपये थी, जो की 8,000 रुपये के लेटेस्ट प्राइस कट के बाद 59,990 रुपये हो गई है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 6.3 इंच का क्वाड एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 6जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

HTC U11: कीमत 39,999 रुपये

एचटीसी U11पिछले साल 51,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। फोन को 11,991 रुपये का लेटेस्ट प्राइस कट मिला है, जिसके बाद फोन की कीमत 39,999 रुपये हो गई है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 6जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

Nokia 8: कीमत 28,549 रुपये

नोकिया 8 पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च हुआ था। फोन की लॉन्चिंग कीमत 36,999 रुपये थी, जिसे 8,450 रुपये का प्राइस कट मिला है। फोन की मौजूदा कीमत 28,549 रुपये है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 5.3 इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले है। फोन में 3,090 एमएएच की बैटरी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com