सुरेश रैना ने कहा- टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं....

सुरेश रैना ने कहा- टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं….

सुरेश रैना ने कहा है कि वो टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने अपने खेलने की शैली में भी सुधार किया तथा लोगों की सलाह भी ले रहे हैं। रैना ने आखिरी बार भारत की तरफ इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्होंने बेंगलुरु में हुए उस मैच में 63 रन की पारी खेली थी और उसके बाद आईपीएल में गुजरात लायंस का नेतृत्व करते हुए 14 मैचों में 422 रन बनाए थे। सुरेश रैना ने कहा- टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं....

US Open 2017: सानिया मिर्जा ने पहली बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में किया प्रवेश….

श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न वन-डे और टी20 के लिए रैना की टीम में वापसी तय मानी जा रही थी, लेकिन 30 वर्षीय रैना पर केदार जाधव और मनीष पांडे को तरजीह दी गई। टीम में चयनित नहीं होने से रैना निराश नहीं है बल्कि वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।  

टीम के कभी सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक रैना के हाल ही में फिटनेस पर सवाल खड़े हुए थे। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले रैना ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया में वापसी के लिए क्या कर रहे हैं और सचिन तेंदुलकर से हाल ही में उन्हें क्या सलाह मिली थी। बता दें कि टीम इंडिया में वापसी के लिए रैना दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की तरफ से खेल रहे हैं। 

सुरेश रैना ने कहा, ‘मैं लोगों को कहना चाहता हूं कि वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठंडा टाइप बिलकुल नहीं हूं। मेरा कड़ी मेहनत पर हमेशा भरोसा रहा है। युवराज को देखिए, उन्होंने कड़ी मेहनत करके टीम में वापसी की। सचिन तेंदुलकर से मैंने हाल ही में मुलाकात की और महान बल्लेबाज ने कहा, ‘सब अच्छा है, तुम्हें किसी को कुछ साबित करने की जरुरत नहीं। आपने काफी कुछ किया है और अपने क्रिकेट का पूरा आनंद उठाइए।’ मुझे पता है कि मेरा चांस भी आएगा।’ 

रैना पर यह भी आरोप लगा कि वो सभी को खुश करना चाहते हैं। इस पर जवाब देते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘मैंने किसे खुश किया? ये मेरा सोशल मीडिया अकाउंट है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। कभी हम अपने दिल की बात साझा करना चाहते हैं। ये मेरी लाइफ है और मैं इसका आनंद उठाना चाहता हूं। मैंने जिंदगी में बहुत कुछ देखा है। आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते। सोशल मीडिया हर कोई इस्तेमाल करता है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को देखिए, सभी अपनी सेल्फी पोस्ट करते हैं। सिर्फ मैं ही सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहता हूं।’ 

हाल ही में रिपोर्ट्स आई थी कि यो-यो टेस्ट में फैल होने के कारण रैना को टीम इंडिया में नहीं चुना गया। इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘ये सब मीडिया का बनाया हुआ है। अगर मैं किसी टेस्ट में फैल होता तो बोर्ड या ट्रेनर में से कोई कुछ बोलता। मैं इस बारे में बात नहीं कर सकता। पिछले चार से पांच महीनों में मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। मैंने 5 किग्रा वजन घटाया है। मेरा लचीलापन बढ़ा है।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com