सुषमा और अजरबैजान के विदेश मंत्री के बीच वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अजरबैजान की तीन दिन की यात्रा पर बधवार को यहां पहुंचीं. उनकी अजरबैजान के विदेश मंत्री एल्मर माम्मदयरोव के साथ विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में स्वराज ने कहा, ‘भारत अजरबैजान के साथ नजदीकी से काम करने को प्रतिबद्ध है. हम अजरबैजान साथ भरोसेमंद, मजबूत, गतिशील और आपसी लाभकारी संबंध चाहते हैं.’

स्वराज ने कहा,‘ मेरी विदेश मंत्री के साथ सार्थक बातचीत हुई. हमने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. हमने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.’ यह अजरबैजान में किसी भारतीय विदेश मंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी है.

इससे पहले स्वराज ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहम अलीयेव के साथ राष्ट्रपति पैलेस में मुलाकात की और व्यापार और निवेश क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. उन्होंने राष्ट्रपति के साथ संपर्क और परिवहन, संस्कृति एंव पर्यटन, फार्मा, ऊर्जा, आईटी और अन्य क्षेत्रों में भी संबंधों को और मजबूत करने पर विचार विमर्श किया.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com