स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी, भारत के सामने जीत के लिए 441 रन का विशाल लक्ष्य

India और Australia के बीच खेला जा रहा 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट काफी रोमांचक दौर में पहुंच गया है। भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए 441 रनों की जरूरत है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 285 रन पर आउट हो गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 202 गेंदों पर 109 रनों की जबरर्दस्त पारी खाली। 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार विकेट रविचंद्रन अश्विन ने झटके हैं वहीं जडेजा 3, जयंत 1 और उमेश ने दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 260 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी मात्र 105 रनों पर सिमट गई थी।ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओकेफी ने पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया था, इसके चलते अब टीम इंडिया को जीत के लिए कंगारूओं की दूसरी पारी को जल्दी से जल्दी समेटना होगा।
 
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का विकेट पतन- 1/10 (डेविड वॉर्नर- 10), 2/23 (शॉन मार्श- 0), 3/61 (हैंड्सकॉम्ब- 19), 4/113 (मैट रेनशॉ- 31), 5/169 (मिचेल मार्श- 31), 6/204 (मैथ्यू वेड- 20), 7/246 (स्टीव स्मिथ- 109), 8/258 (मिचेल स्टार्क- 30), 9/279 (नैथन लियोन – 13)285/10
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com