स्मृति इरानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पीआरपी नेता गिरफ्तार

नागपुर:  केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति इरानी के खिलाफ आम्रयादित टिप्पणियां करने पर दल पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी पीआरपी के नेता जयदीप कवाडे को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि बाद में कवाडे को जमानत पर रिहा कर दिया गया।


कवाडे के भाषण का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार कवाडे ने सोमवार को नागपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति इरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कवाडे ने स्मृति के माथे पर बड़ी बिंदी लगाने के संदर्भ में बयान दिया था।

चुनाव अधिकारी मदन सूबेदार ने कवाडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लकडग़ंज थाने में कवाडे के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 295ए ध्र्म या धार्मिक आस्था का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला कृत्य करना 500 मानहानि, 294 ;अश्लील कृत्य और गीत और 171 जी चुनाव के संबंध में झूठा बयान के तहत मामला दर्ज किया गया। बता दें कि पीआरपी महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है। पार्टी के प्रमुख जयदीप के पिता और एमएलसी जोगेंद्र कवाडे हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com