स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न में डूबा पूरा शहर, हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा नजर...

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न में डूबा पूरा शहर, हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा नजर…

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को शहर का हर प्रमुख चौराहा व सरकारी इमारतें तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठे। तिरंगे कपड़े से सजी लखनऊ के विधान भवन की इमारत शाम-ए-अवध की सुंदरता में चार चांद लगाती नजर आई।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न में डूबा पूरा शहर, हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा नजर...स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए PM ने कहा- बुद्ध-गांधी के देश में आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

शाम ढलते ही पटेल पार्क जीपीओ में अर्धसैनिक बलों के बैंड ने ‘ये देश है वीर जवानों का, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा’ ने ऐसा समा बांधा कि वहां मौजूद लोग आजादी के तराने गुनगुनाने से अपने आप को रोक न पाए।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बैंड संध्या में हिस्से दारी करने वाले सेना, पीएसी के साथ सिविल बैंड वादकों की टोलियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। स्वाधीनता दिवस पर सीएम योगी विधानभवन पर तिरंगा फहराएंगे। 

तिरंगे के रंग में लिपटी लखनऊ नगर निगम की इमारत। 

लखनऊ विधानभवन के सामने अपने परिवार के साथ सेल्फी लेती एक बच्ची। 

विधानभवन का एक दृश्य। 

इस मौके पर हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा था। 

स्वास्‍थ्य भवन में लगी तिरंगा लाइट। 

वहीं, शहर के अलग-अलग शॉपिंग मॉल्स में भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई के संदेश दिए गए। लखनऊ के फन मॉल से बधाई संदेश दिया गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com