स्वाद और सेहत से भरी पालक चकली,आज ही घर पर बनाये..

स्वाद और सेहत से भरी पालक चकली,आज ही घर पर बनाये..

आप घर में तरह तरह के स्नेक्स बनती ही रहती हैं. कई बार आपने चकली भी बनायीं होगी. चकली जितनी खाने में स्वादिस्ट और क्रिस्पी होती हैं उन्हें बनाना उतना ही कठिन होता है. लेकिन क्या आपने पालक चकली खायी हैं? नहीं ना? तो लीजिये आज हम आपको बताते हैं पालक की चकली बनाना. ये खाने में तो स्वाद से भरपूर हैं ही इसके साथ ये हेल्दी भी बहुत हैं. तो बनाइये पालक चकली…स्वाद और सेहत से भरी पालक चकली,आज ही घर पर बनाये..अभी अभी: अमीषा ने संजय दत्त पर लगाया छेड़छाड़ का बड़ा आरोप..

सामग्री –

पालक पेस्ट-एक कप, 
रवा एक कप, 
चावल पाउडर-एक कप, 
सफेद तिल-एक बड़ा चम्मच, 
दरदरा जीरा-एक छोटा चम्मच, 
लहसुन पेस्ट-आधा चम्मच, 
मीठा सोडा-एक छोटा चम्मच, 
लाल मिर्च पाउडर-आधा चम्मच, 
अनारदाना पाउडर-एक छोटा चम्मच, 
मोयन व तलने के लिए रिफाइंड तेल 
नमक-स्वादानुसार.

बनाने की विधि –

सभी सामग्री को एक बड़े बर्तन में डाल कर मिला लें. इसमें अब मोयन के लिए 2 बड़े चम्मच तेल मिलाएं और अच्छी तरह गूंथ लें. अगर आपको ये मिश्रण जयादा ही कड़ा लगे तो आवश्यकतानुसार थोड़ा पानी मिला लें. तैयार मिश्रण को चकली बनाने वाली मशीन में भरकर चकली बनाएं. कड़ाही में तेल गर्म कर करके मंदी आंच पर चकली तल लें. लीजिये आपकी क्रिस्पी और स्वाद से भरपूर चकली तैयार हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com