हडकंप: दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 लाख पहुची

दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या दस लाख हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है। आंकड़ों की माने तो दुनिया में इस महामारी से रोजाना औसतन पांच हजार लोगों की मौत हो रही है।

विश्वविद्यालय के अनुसार इससे सबसे ज्यादा करीब 2,05,000 लोगों की मौत अकेले अमेरिका में हुई है। अमेरिका के बाद ब्राजील में करीब 1,42,000 मरीजों की मौत हुई है और तीसरे नंबर पर भारत का नंबर है, जहां 95,000 से ज्यादा लोगों की मौत वायरस से अभी तक हो चुकी है।

इनके बाद इस सूची में मेक्सिको चौथे स्थान पर है, जहां 76,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। विश्वविद्यालय के अनुसार वायरस से अभी तक दस लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इसने एड्स से हर साल होने वाली मौत के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है, जो पिछले साल करीब 6,90,000 था।

वायरस का पहला मामला चीन के वुहान शहर में 2019 के अंत में सामने आया था, जहां इससे पहली मौत जनवरी में हुई थी। मिशिगन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. होवार्ड मर्केल ने कहा कि यह सिर्फ एक संख्या नहीं है, यह दुनिया के लोग हैं।

यह वे लोग हैं, जिन्हें हम प्यार करते थे। यह हमारे भाई, हमारी बहनें हैं। ये वे लोग हैं, जिन्हें हम जानते थे। उन्होंने कहा कि अगर आप मानवीय पहलू का सामना नहीं करते तो आपके लिए अमूर्त बनना बहुत आसान है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com