हाय हाय रे मिर्ची! जिनका रो-रोकर था बुरा हाल, वही लगे मिर्ची खाने की होड़ में…जाने वजह

दुनिया के हर हिस्सों में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं. क्या आपने कभी यह सोचा है कि किसी प्रतियोगिता में आप रोने के लिए हिस्सा लेंगे. जी, हां…चीन के एक शहर में ऐसी ही प्रतियोगिता होती है, जिसमें जीतने के बावजूद लोगों की आंखों से आंसू निकलते रहते हैं. ये आंसू खुशी के या जीतने के बाद के नहीं, बल्कि जिस समय से आप इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनते हैं उसी समय से आप रोने लगते हैं. हाय हाय रे मिर्ची! जिनका रो-रोकर था बुरा हाल, वही लगे मिर्ची खाने की होड़ में...जाने क्यों?

चिली इटिंग कॉन्टेस्ट

चीन के हुनान प्रांत के निंगजियांग में 12 अगस्त को ‘चिली इटिंग कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया गया. spicy फूड के लिए मशहूर चीन के हुनान प्रांत में इस कॉन्टेस्ट को पर्यटकों को आकर्षित करने के इरादे से आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़े: #बड़ी खुशखबरी: रंग लायी मोदी-ट्रम्प की दोस्ती, अब 1 सितम्बर से 26 प्रति लीटर होगा पेट्रोल

चिली इटिंग कॉन्टेस्ट

चीन के हुनान प्रांत के निंगजियांग में 12 अगस्त को ‘चिली इटिंग कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया गया. spicy फूड के लिए मशहूर चीन के हुनान प्रांत में इस कॉन्टेस्ट को पर्यटकों को आकर्षित करने के इरादे से आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़े: जल्दी करें! SAMSUNG के लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा आपको

1 मिनट की प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को 1 मिनट में ज्यादा से ज्यादा मिर्च खानी थी. ‘पीपल्स डेली चाइना’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रतियोगिता को सु नाम के शख्स ने जीता. सु ने 60 सेकंड में 15 मिर्च खाकर यह उपलब्धि हासिल की. प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को पानी के बड़े टब में बैठकर लाल मिर्च खाना था. 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com