हेमकुंड साह‌िब यात्रा पर आए दो NRI समेत आठ तीर्थयात्री हुए लापता...

हेमकुंड साह‌िब यात्रा पर आए दो NRI समेत आठ तीर्थयात्री हुए लापता…

अमृतसर से हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंचे आठ सिख श्रद्धालुओं के लापता होने की खबर है। मामले में गोविंदघाट में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।हेमकुंड साह‌िब यात्रा पर आए दो NRI समेत आठ तीर्थयात्री हुए लापता...चीन की पेशकश पर भारत का जवाब- कश्मीर पर किसी का दखल मंजूर नहीं

पुलिस के मुताबिक पंजाब के अमृतसर जिले के महिता चौक निवासी कुलवीर सिंह, हरकेवल सिंह, पाला सिंह, गोरा सिंह, जसवीर सिंह, इकबाल सिंह, महंगा सिंह और परमजीत सिंह तीन जुलाई को इनोवा कार से गोविंदघाट पहुंचे थे।

चार और पांच जुलाई को हेमकुंड साहिब के दर्शन कर वे छह जुलाई को घर वापसी के लिए गोविंदघाट पहुंचे। इसी दिन कार चालक महंगा सिंह ने अपने घर फोन कर हेमकुंड साहिब के दर्शन कर घर लौटने की बात कही थी, लेकिन उस दिन के बाद से इन सभी लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है।

11 जुलाई को आए थे यात्रा पर 

सभी के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ चल रहे हैं। 11 जुलाई को हेमकुंड की तीर्थयात्रा पर आए लापता श्रद्धालुओं के गांव के निवासी लवप्रीत सिंह ने गोविंदघाट थाने में सभी आठ श्रद्धालुओं की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

गुमशुदा श्रद्धालुओं में परमजीत सिंह और हरकेवल सिंह एनआरआई (अप्रवासीय भारतीय) बताए जा रहे हैं। मामले में चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट का कहना है कि श्रद्धालुओं की तलाशी के लिए पुलिस टीम गठित कर ली गई है।

​श्रद्धालुओं और उनके वाहन की तलाश के लिए यात्रा पड़ावों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही लापता श्रद्धालुओं की तलाश कर ली जाएगी। लापता श्रद्धालुओं के परिजन भी उत्तराखंड पहुंच गए हैं और लगातार पुलिस के संपर्क में हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com