हैम्बर्ग छोड़ मेंज में शामिल हुए गोलकीपर एडलर

जर्मनी के गोलकीपर रेने एडलर को आने वाले समय में मेंज क्लब का प्रतिनिधित्व करते देखा जाएगा। उन्होंने हैम्बर्ग क्लब से मेंज में स्थानांतरण के लिए हामी भर दी है। जर्मन लीग क्लब ने इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एडलर के साथ करार कर मेंज ने अपनी टीम को मजबूत करने की कोशिश की है।

अगर आपकी उम्र है 18 से ज्यादा तो जाइये इन जगहों पर, यहाँ मिलेगा जिंदगी का असली मजा
हैम्बर्ग छोड़ मेंज में शामिल हुए गोलकीपर एडलर
एडलर ने मेंज के साथ दो साल के करार पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत वह 2019 तक क्लब में बने रहेंगे। मेंज क्लब के खेल निदेशक रोउवेन श्रोएडर ने एक बयान में कहा, “इतने साल में एडलर जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रहे हैं। हमने उनसे मुलाकात की और वह हमसे एक अच्छे और पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मिले।”

कपिल शर्मा को डॉ गुलाटी से ‘ब्रेकअप’ पड़ा महंगा, चैनल मालिक ने कहा अब इतना ही पैसा मिलेगा…एडलर 2008 से ही जर्मनी की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने 2012 में हैम्बर्ग के साथ शामिल होने के बाद से क्लब के लिए 117 मैच खेले हैं। एडलर ने कहा, “मेंज जाना मेरे लिए सही समय पर उठाया गया सही कदम है। इस क्लब की परिस्थितियां मेरे अनुकूल हैं। मुझे महसूस हो रहा है कि कुछ अच्छा होने वाला है।”

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com