1 मिनट में ऐसे डिलीट करें Jio ऐप में सेव होने वाली पर्सनल बातें

नई दिल्ली। आपको शायद पता न हो, रिलायंस जियो ने माय जियो पैकेज में कुछ ऐप्स दी हैं, जिनमें जियो चैट ऐप भी शामिल है। इस ऐप से यूजर फ्री SMS, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल कर सकता है। यूजर अकेले या ग्रुप में चैट करने के साथ ही डाटा भी शेयर कर सकते हैं। मैसेजिंग के अलावा यूजर कॉन्फ्रेंस कॉल भी कर सकते हैं।

1 मिनट में ऐसे डिलीट करें Jio ऐप में सेव होने वाली पर्सनल बातें

इतना ही नहीं जियो चैट के विभिन्न चैनल्स से लेटेस्ट न्यूज, ऑफर्स और कंटेंट आदि भी ले सकते हैं। अभी बहुत सारे लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन वे यह नहीं जानते कि इस ऐप की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें। यहां हम आपको यह चैट हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं।

ऐसे करें हिस्ट्री डिलीट

1. सबसे पहले जियो चैट ऐप खोलें। यहां आपको राइट साइड में More का ऑप्शन दिखाई देगा।

2. More में जाने पर आपको Setting का ऑप्शन नजर आएगा। अब Setting में जाएं।

3. Setting में जाने पर Security and Privacy के नीचे आपको Clear all chat history का ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप करें।

4. टैप करने पर आपसे दोबारा मैसेज में पूछा जाएगा कि आप chat history डिलीट करना चाहते हैं या नहीं। Yes करने पर आपकी चैट डिलीट हो जाएगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com