10 मिनट मेरी सरकार को गाली देने वाले, ज़रा 5 मिनट का हिसाब तो दे दो!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के गाजियाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर यूपी की अखिलेश यादव सरकार को घेरा। पीएम मोदी ने कहा, “ये चुनाव कौन विधायक बने, कौन न बने इसका निर्णय करने के लिए नहीं है। ये चुनाव 14 साल से यूपी में विकास का वनवास समाप्त करने के लिए है।” 

गाजियाबाद में  10 मिनट मेरी सरकार को गाली देने वाले, ज़रा 5 मिनट का हिसाब तो दे दो!

कांग्रेस का बड़ा नेता लड़की के साथ कर रहा था मस्ती, वीडियो वायरल

पीएम मोदी ने इस दौरान अखिलेश यादव से सपा सरकार के पांच साल का हिसाब जनता को बताने को कहा। पीएम ने कहा, “दिल्ली सरकार को गाली देते हैं, मुझे गाली देते हैं, लेकिन 5 मिनट भी अपना हिसाब नहीं देते हैं।” 

सपा के पारिवारिक विवाद का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, “आपने चाचा, पिता जी के साथ क्या-क्या किया जनता जानती है। अब अखिलेश समय है कि आप जनता के बीच जाकर 5 सालों का हिसाब दें।” एक नजर पीएम के संबोधन की अहम बातों पर:

पीएम के संबोधन की अहम बातें

– ये चुनाव कौन विधायक बने,कौन न बने इसका निर्णय करने के लिए नहीं है ये चुनाव 14 साल से यूपी में विकास का वनवास को समाप्त करने के लिए है।

– आपने चाचा, पिता जी के साथ क्या क्या किया जनता जानती है अब अखिलेश समय है कि आप जनता की बीच जाकर 5 सालों का हिसाब दें।

– सूरज ढलने के बाद कोई बहन-बेटी अकेली बाहर नहीं निकल सकती जिस राज्य में आपके रहते हुए मां-बेटी सलामत नहीं है, तो इसके पीछे क्या कारण है।

– आठवी-नौवीं की लड़कियां परेशान हैं, सिरफिरे लड़के टोका-टोकी करते हैं इसके जिम्मेदार आप ही हैं अखिलेश।

– जब राजनाथ सिंह की सरकार थी, कल्याण सिंह की सरकार थी उस वक्त सारे गुंडे जेल में थे या फिर प्रदेश से बाहर थे।

– हर दिन बलात्कार-हत्या बेहिसाब होता है, लेकिन कानून व्यवस्था में सुधार के लिए न इनको चिंता है, न ही इनकी जिम्मेदारी।

– यहां नौकरी को, शासन को जातिवाद से भर दिया है, इस वजह से जिन्हें हक मिलना चाहिए था उसे उसका हक नहीं मिल रहा है।

– आपने मुझे प्रधानमंत्री बनाया, जैसे ही उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी मैं उनको न्याय दिलाऊंगा।

– ये दुर्भाग्य है कि आपके नेता ही गुंडों को पाल रहे हैं अगर आपका इरादा नेक होता तो यूपी को ये समय देखने को नहीं मिलता।

– उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार हटाना होगा, इसलिए इस सरकार को सजा देनी होगी, यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है।

– हमने निर्णय किया कंप्यूटर के द्वारा नौकरी दी जाएगी, हमने सभी राज्यों को लिखा और कहा आप भी उसे लागू करो।

– लेकिन मुझे दुख है जिस उत्तर प्रदेश ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया वहां की सरकार ने मेरी बात नहीं मानी।

– दिल्ली सरकार को गाली देते हैं, मुझे गाली देते हैं, लेकिन 5 मिनट भी अपना हिसाब नहीं देते हैं।

– मैं अपने काम का हिसाब देता हूं, 1 करोड़ 80 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया।

– मैं छोटे व्यापारियों को कहना चाहता हूं, मेरी सरकार बनते ही आपकी सुरक्षा की गारंटी मेरी होगी।

– गाजियाबाद का ऑडिट होना चाहिए, लेकिन सपा सरकार कह रही है हम CAG से ऑडिट नहीं कराएंगे।

– मायावती की सरकार में एक अफसर थे, मुलायम सिंह भी उसके खिलाफ भाषण देते थे आज उसी को यहां बिठा दिया, लेकिन मोदी आया तो वो जेल पहुंच गए।

– किसानों की जमीन लेने वालों को जेल भेजना होगा, किसानों को जमीन लौटाना है।

– भाजपा की सरकार बनते ही उनके खिलाफ एक स्पेशल पुलिस यूनिट बनाई जाएगी और जमीन वापस कराया जाएगा।

– मैंने कानून बना दिया अब कोई बिल्डर अपनी मनमानी नहीं कर सकता है अगर करेगा तो जेल जाएगा।

– भारत सरकार फसल बीमा योजना लाई, इसके अनुसार पैदावार के हिसाब से पैसा मिलेगा।

– फसल काटने के बाद भी अगर फसल बर्बाद हो जाती है तो भी बीमा का पैसा मिलेगा।

पीएम मोदी बड़ा बयान, यूपी में ‘अखिलेश सरकार’ का काम नहीं करानामा बोलता है

– 2014 में मैंने कहा था 22 हजार करोड़ भुगतान बकाया था वो दूंगा, आज मैंने सभी किसानों का पैसा उनके अकाउंट में भेज दिया।

– यूपी में जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी, मैं पहले ही दिन ये काम करवाऊंगा किसानों के लिए काम किया जाएगा।

– भारत सरकार गरीबों को दो टाइम अन्न मिले इसके लिए तिजोरी खाली कर देती है, लेकिन यूपी की सरकार सूची भी नहीं दे पाई।

– वो ये देखते हैं कि वोट दिया था या नहीं, अगर दिया था तो सूची में नाम आता है, लेकिन अगर नहीं दिया तो सूची में नाम नहीं आता।

– यूपी का किसान देश का पेट भरने का काम करता है, लेकिन ये सरकार किसानों को न्याय देने के लिए तैयार नहीं है।

– यूपी सरकार उत्पादन का सिर्फ 3 फीसदी ही खरीदती है, बाकि किसानों को उसके नसीब पर छोड़ देती है।

– उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान का भाग्य बदलने की ताकत रखता है, एक बार हमें उत्तर प्रदेश की सेवा करने का मौका दीजिए।

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com