New Bike: होंडा ने बाजार में उतारी अपनी नई बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स दोनों!

मुम्बई: होंडा ने इसी साल हुए 2018 ऑटो एक्सपो में नई CB Hornet 160R बाइक को शोकेस किया था। इस अपडेटेड मोटरसाइकल को भारत में अब लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 84,675 रुपए रखी गई है।
इसके चार वेरिएंट्स बाजार में मिलेंगे। यह एक्स ब्लेड के बाद इस साल 160सीसी सेगमेंट वाली दूसरी होंडा बाइक है। अपडेटेड होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर बाइक में नए फीचर्स जोड़े गए हैं। अब बाइक में ऑप्शनल फीचर के तौर पर एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
विजुअली देखें तो मोटरसाइकल देखने में पिछले मॉडल जैसी है। हालांकि इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स और कलर ऑप्शंस दिए गए हैं जो कि इसको रिफ्रेश्ड लुक देते हैं। नई होंडा हॉर्नेट 160आर बाइक में एलईडी हेडलैम्प है जो कि देखने में होंडा एक्सब्लेड जैसी ही है। नई CB Hornet 160R में पूरी तरह से डिजिटल कंसोल दिया गया है।
इसमें 162.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है। यह इंजन अधिकतम 14.9 बीएचपी का पावर और 14.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनेरट कर सकता है। इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। टेलिस्कोपिक फ्र ंट फॉक्र्स और मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स को सेम रखा गया है।
पहली बार इस मॉडल में दोनों पहियों को पेटल डिस्क ब्रेक्स से लैस किया गया है। होंडा एबीएस भी बतौर विकल्प दे रही है। Suzuki Gixxer SF पहले से ही एबीएस ऑफर करती है लेकिन यह फुल फेअर्ड बाइक है जबकि हॉर्नेट नहीं है। बेस वर्जन में होंडा ने ड्रम ब्रेक्स दिए हैं लेकिन ऑप्शनल फीचर के तौर पर इसमें सीबीएस मिल सकता है। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com