Technology: Apple ने लॉच किया अपना सबसे सस्ता ipad!

अमेरिका: Apple ने अबतक का सबसे सस्ता ipad लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 28000 रुपए है। इसे स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह ipad एप्पल पेंसिल को भी सपोर्ट करता है। इसे दो वेरिएंट 32 जीबी वाईफाई और 32जीबही वाईफाई के साथ सेल्यूलरद्ध में पेश किया गया है।
इसके 32जीबी वाईफाई मॉडल की कीमत 329 डॉलर यानी करीब 21,338 रुपए रखी गई हैए जो स्टूडेंट्स को 299 डॉलर यानी करीब 19391 रुपए में मिलेगा। वहीं 32जीबी वाईफाई सेल्यूलरद्ध मॉडल की कीमत 459 डॉलर रखी है।
कहा जा रहा है कि भारत में इस iPad के 32GB वर्जन की कीमत 28,000 रुपए और 32GB (वाई-फाई + सेल्यूलर) वर्जन की कीमत 38,600 रुपए रहेगी।इसमें आगे की तरफ टचआईडी दी गई है।वहीं इसमें फोसटाइम फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 10 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है।
वहीं ये ipad जीपीएस, कम्पस और टचआईडी के अलावा यह 300एमबीपीएस तक की एलटीई कनेक्टिविटी भी सपॉर्ट करता है। इसके अलावा कंपनी ने स्टूडेंट्स के लिहाज से इसमें फ्रागेपीडिया, फ्री रिवर्स और कई अन्य ऐप्स दी हैं। स्टूडेंट्स के लिए इसमें आईक्लाउड स्टोरेज को भी बढ़ाकर 5जीबी से 200 जीबी कर दी गई है। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com