New Plan: अब बीएसएनएल दे रहा है 3000 जीबी डाटा 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ!

नई दिल्ली: रिलांयस जिया फाइबर के लॉच के बाद टेलीकॉम कम्पनियों ने भी अपने ग्राहकोंं के लिए नये-नये प्लान मार्केट में उतराने शुरू कर दिये हैं। अब बीएसएनएल ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा को अपडेट करते हुए एक प्लान में तीन हजार जीबी डाटा कर दिया है।


बीएसएनएल के जिन प्लान्स को अपडेट किया गया हैए उनकी कीमत 3999, 5999, 9999 और 16999 रुपये है। इन सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स में अब पहले के मुकाबले अधिक डाटा दिया जा रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो बीएसएनएल 3999 पैके में पहले कंपनी 300 जीबी डाटा 20 एमबीपीएस की स्पीड से देती थी। अब यह डाटा बढ़ाकर 500 जीबी कर दिया गया है।

इसकी स्पीड भी बढ़ाकर 50 एमबीपीएस कर दी गई है। वहींए बीएसएनएल के 5999 प्लान को भी अपडेट किया है। इस प्लान में पहले कंपनी 30 एमबीपीएस की स्पीड से 400 जीबी डाटा देती थीए अब इसे बढ़ाकर 1000 जीबी डाटा कर दिया है। इस प्लान में ग्राहक को स्पीड 60 एमबीपीएस की मिलेगी। वहीं 9999 पैके में अब यूजर्स को दो हजार जीबी डाटा दिया जाएगा।

इसमें पहले 600 जीबी डाटा दिया जा रहा था। रिपोर्ट के अनुसारए बीएसएनएल के जिस प्लान में तीन हजार जीबी डाटा दिया जा रहा है उस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 16999 रुपये है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि बीएसएनएल 16999 प्लान में अब ग्राहक को 3 हजार जीबी डाटा दिया जाएगा। इसकी स्पीड की बात करें तो यह 100 एमबीपीएस की होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com