18 साल से गोरिल्ला को संतान की तरह पाल रहे हैं यह बुजुर्ग दम्पति !

लखनऊ : एक बुजुर्ग दम्पति  ऐसे भी हैं जो पिछले 18 वर्षो से एक गोरिल्ला को पाल रहे हैं। पियरे और एलेने नाम के ये बुजुर्ग दंपति अपने बच्चों की तरह इस गोरिल्ला का ख्याल रखते हैं। आमतौर पर लोग घरों में कुत्ते-बिल्ली जैसे घरेलू जानवर रखना पसंद करते हैं। लेकिन एक बुजुर्ग दंपति ऐसे भी हैं जो पिछले 18 वर्षो से एक गोरिल्ला को पाल रहे हैं।

फ्रांस के पियरे और एलेने नाम के ये बुजुर्ग दंपति अबच्चों की तरह इस गोरिल्ला का ख्याल रखते हैं। इस मादा गोरिल्ला का नाम डिजिट है जब ये दंपति इसे यहां लाये थे तब इसका वजन मात्र 4 पाउंड्स और 6 औंस था। हालांकि ये गोरिल्ला अब बहुत बड़ी हो चुकी है डिजिट के बड़े होने पर ये दंपति अब उसे बिल्कुल भी अकेला नही छोड़ते हैं। इस बुजुर्ग दंपति ने एक निजी चिडिय़ाघर भी बना रखा है। पिछले 13 वर्षो से ये लोग कहीं बाहर ही नही गये हैं उनका कहना है कि अगर हम डिजिट को अकेला छोड़कर बाहर चले जाएंगे तो डिजिट को बुरा लगेगा। डिजिट बड़ी हो गयी है इसलिए अब उसके लिये अलग से एक बाड़ा बनवाया जाएगा क्योंकि अब पियरे ओर एलेना के बिस्तर पर डिजिट का सोना संभव नही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com