1,799 रुपये में मिल रहा है यह 4G स्मार्टफोन, जानिए ये हैं शर्तें

1,799 रुपये में मिल रहा है यह 4G स्मार्टफोन, जानिए ये हैं शर्तें

जियो फोन के मुकाबले में एयरटेल ने कार्बन मोबाइल से पार्टनरशिप के तहत आज फिर से अपने दो नए स्मार्टफोन बाजार में पेश किए हैं जिनमें कार्बन A1 Indian और कार्बन A41 Power शामिल हैं। वैसे तो इन दोनों फोन की कीमतें क्रमशः 4,390 रुपये और 4,290 रुपये हैं, लेकिन एयरटेल इन्हें कुछ शर्तों के साथ कम कीमत पर दे रहा है। दोनों फोन की बिक्री अगले सप्ताह से अमेजॉन इंडिया से होगी। बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने सेल्कॉन और कार्बन के साथ मिलकर क्रमशः Celkon Smart 4G और कार्बन A40 Indian लॉन्च किए हैं।1,799 रुपये में मिल रहा है यह 4G स्मार्टफोन, जानिए ये हैं शर्तें
1,799 रुपये वाले एयरटेल स्मार्टफोन की शर्तें
अगर आप A1 इंडियन स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको इस स्मार्टफोन के लिए 3,299 रुपये डाउनपेमेंट के तौर पर देना होगा, वहीं A41 Power के लिए 3,349 रुपये डाउनपेमेंट देना होगा। इसके बाद 36 महीने तक लगातार 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। फोन खरीदने और रिचार्ज कराने के 18 महीने बाद आपको 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 36 महीने बाद 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह आपको कुल 1,5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, हालांकि कैशबैक आपको एयरटेल पेमेंट बैंक में मिलेगा यानी आपको एयरटेल पेमेंट बैंक का यूजर बनना ही पड़ेगा।
कार्बन A1 Indian की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 4 इंच की WVGA फुल एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट, 1.1GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1500 mAh की बैटरी, 1GB रैम और 8 जीबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4G VOLTE/3G/2G सपोर्ट है।
कार्बन A41 Power की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 4 इंच की फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 1.3GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2300 mAh की बैटरी, 1GB रैम और 8 जीबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4G VOLTE/3G/2G सपोर्ट है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com