20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के ‌फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची AAP

20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के ‌फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची AAP

लाभ के पद के मामले में चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट का रुख किया है।20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के ‌फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची AAPआम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों की सदस्यता बचाने के लिए चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ जाकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

दरअसल आम आदमी पार्टी सरकार ने साल 2015 में अपने 21 विधायकों को विधायक रहते हुए संसदीय सचिव का कार्यभार भी दे रखा था। इसी के खिलाफ प्रशांत पटेल नाम के वकील ने राष्ट्रपति के पास शिकायत दी और मांग की कि इन 21 विधायकों की सदस्यता रद्द की जाए।

इस मामले में लंबी कार्रवाई चली और आज चुनाव आयोग ने अपना फैसला ले लिया है और अंतिम कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश भेज दी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com