20 हफ्ते की बच्ची के पेट में पल रही इस चीज को देख हैरान हुए डॉक्टर, यकीन करना होगा मुश्किल

20 हफ्ते की बच्ची के पेट में पल रही इस चीज को देख हैरान हुए डॉक्टर, यकीन करना होगा मुश्किल

तस्वीर में दिख रही इस छोटी सी बच्ची की खौफनाक सच्चाई के बारे में जानकर शायद कोई भी हिल जाएगा। दरअसल इसकी दास्तां है ही कुछ ऐसी। बच्ची को देखने पर मालूम पड़ता है कि यह गर्भवती हो, मगर ऐसा कैसे पॉसिबल हो सकता है। इतनी सी उम्र में भला एक बच्ची कैसे प्रैग्नेंट हो सकती है। अब ये तो आपको खबर पढ़कर ही समझ में आने वाला है।20 हफ्ते की बच्ची के पेट में पल रही इस चीज को देख हैरान हुए डॉक्टर, यकीन करना होगा मुश्किल

इस बच्ची को पैदा हुए 20 हफ्ते भी नहीं हुए थे कि उसका पेट फूलकर इतना बड़ा हो गया कि लगने लगा वह प्रेग्नेंट है। लेकिन लड़की के बड़े पेट की वास्तविकता कुछ और ही है। इसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी।डॉक्टर्स तक इस बच्ची में तेजी से आ रहे बदलावों को देखकर हैरान थे।20 हफ्ते की बच्ची के पेट में पल रही इस चीज को देख हैरान हुए डॉक्टर, यकीन करना होगा मुश्किल

दरअसल इस बच्ची को यह बीमारी अपने मां-बाप से मिली है। जी हां, असल में यह जेनेटिकल डिस्ऑर्डर है। एक रिपोर्ट के मानें तो अमेरिका के न्यूजर्सी की रहने वाले पॉल रिब्किन और केरेन रोड्स की बेटी ‘मैडी’ अपने जन्म से ही बेहद कमजोर थी। पैदा होने के 20 हफ्ते बाद ही मैडी का पेट इतना फूल गया कि वो प्रेग्नेंट लगने लगी। इस वजह से छोटी सी बच्ची प्रेग्नेंट दिखाई देती थी।20 हफ्ते की बच्ची के पेट में पल रही इस चीज को देख हैरान हुए डॉक्टर, यकीन करना होगा मुश्किलयह देखकर पॉल काफी परेशान हो गए क्योंकि मैडी के जन्म से पहले ही वह अपने बेटे को भी खो चुके थे। इनका बेटा पैदा होने के अगले दिन ही मर गया था, जिसका नाम नैथेनियल था। उसे ‘पॉलिसिस्टिक किडनी डीजेज’ था। यही बीमारी उनकी बच्ची मैडी को थी। इसमें किडनी में पत्थर जैसे सिस्ट हो जाते हैं। ऐसे में किडनी काम करना बंद कर देती है। लेकिन पॉल को किसी भी हाल में अपनी बच्ची को बचाना था इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को अपनी किडनी दी। अब मेडी की हालत पहले से बेहतर है।20 हफ्ते की बच्ची के पेट में पल रही इस चीज को देख हैरान हुए डॉक्टर, यकीन करना होगा मुश्किल

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com