कोरोना का प्रकोप कायम है। वायरस हर रोज कई की जान ले रहा है। वहीं, सैकड़ों मरीज को बीमार बना रहा है। रविवार को 24 घंटे में 712 मरीज संक्रमण की चपेट में आए। वहीं, 13 की जान चली गई। इसमें दस शहर निवासी हैं।
शहर में मरीजों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग-टेस्टिंग का कार्य जारी है। शुक्रवार को 4608 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया। इसमें 712 में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में शहर निवासी 13 मरीजों की सांसें थम गईं हैं। इसमें दस शहर निवासी मरीज हैं। एक लखीमपुर, एक बहराइच, एक बलरामपुर के मरीज की मौत हुई है। ऐसे में अगस्त माह में कोरोना से मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। 23 दिनों में लखनऊ में 173 मरीजों की कोरोना से जान चली गई है। ऐसे में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या 286 पहुंच गई है। उधर, 525 मरीज ठीक हो गए हैं।
जुलाई से 71 फीसद ज्यादा संक्रमित
राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हजार पार कर गई है। इसमें जुलाई में 7,121 मरीजों में वायरस पाया गया। वहीं, अगस्त में अब तक 14,392 लोगों को वायरस शिकार बना चुका है। ऐसे में जुलाई से अगस्त में 71 फीसद के करीब अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। अभी भी वायरस चेन ब्रेक करने में अफसर नाकाम साबित हो रहे हैं।
यहां मरीजों की भरमार
रविवार को 4284 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। वहीं आशियाना में 24, इंदिरा नगर में 27, आलमबाग में 38, ठाकुरगंज में 15, तालकटोरा में 32, हसनगंज में 21, चिनहट में 20, गोमती नगर में 27, महानगर में 19, हजरतगंज में 28, मड़ियांव में 19, रायबरेली रोड के 27, अलीगंज के 31, चौक में 22, कैंट में 19, जानकीपुरम में15, सरोजिनी नगर में 17, विकासनगर में 25, सहादतगंज में 14, गुडम्बा में 13, अमीनाबाद में 12, काकोरी में 11 लोग संक्रमित पाए गए।
होम आइसोलेशन रोगियों की संख्या :- 12,573
होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके :- 8,203
सक्रिय होम आइसोलेशन रोगी :- 4,370
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					