देखें विडियो: जब अंडे के अंदर से निकला एक और अंडा

तो मुर्गी के अंडे आपने कई देखे ही होंगे। जो छोटे होते हैं, और सबसे बड़े अंडे ऑस्ट्रिच और ईमू पक्षी के होते है। लेकिन क्या कभी आपने मुर्गी के अण्डों को बड़े और छोटे आकर में देखा है। इस विडियो में आप देख सकते हैं। इसमें एक महिला 2 अंडे लिए दिख रही है। इनमें से एक अंडा बड़ा है और एक छोटा। और दोनों ही मुर्गी के अंडे हैं।

देखें विडियो: जब अंडे के अंदर से निकला एक और अंडा

लेकिन जब महिला इस मुर्गी के अंडे को फोड़ती है तो कुछ अजीब निकलता है जिसे देखकर आप भी चौंक जायेंगे। दरअसल, आपको बता दे कि इसे साइंस में ‘काउंटर पेरिस्टेलेसिस कॉन्ट्रेकशन’ कहते हैं।

मुर्गी का रिप्रोडक्टिव सिस्टम पहला एग रिलीज़ के पहले ही दूसरा एग रिलीज़ कर देता है, तो दूसरा एग पहले के इर्द-गिर्द एक शेल बना लेता है। और ये मुर्गी के लिए बहुत ही तकलीफ वाला होता है क्योंकि ये नेचुरल एग से बहुत बड़ा होता है। अब देखिये इस विडियो में।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com