47 दिन बाद पुलिस ने मप्र के व्यवसायी को बिहार से छुड़ाया, 40 लाख भी बरामद

मध्य प्रदेश के रीवा से 47 दिन पहले अपहृत किए गए सीधी जिले के हार्डवेयर व्यवसायी संत बहादुर सिंह उर्फ लाला (35) को पुलिस ने शनिवार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया। वे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के परवाती गांव में मिले। इसके साथ ही फिरौती के रूप में परिजन से वसूले गए 40 लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

के मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर बलिंदर सिंह (45) पुत्र तपेश्वर सिंह निवासी औरंगाबाद (बिहार) सहित नानक नगर इंदौर के नारायण प्रसाद, अंकित सिंह, अजीत सिंह व शहलान आशिक को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि दो अन्य आरोपित तमीम खान व मनोज सिंह की तलाश की जा रही है।

2016 में रीवा जेल में बंद बलिंदर बीमारी के दौरान अस्पताल में भर्ती किए जाने पर वहां से फरार हो गया था। तभी से इसकी तलाश भी जारी थी। आरोपितों को लाने रीवा से चार टीमें बिहार रवाना कर दी गई हैं। इस अपहरणकांड की गुत्थी सुलझाने 5 राज्यों की पुलिस लगी थी, जिसमें 32 पुलिस अधीक्षक, 12 आईजी सहित एसटीएफ-एटीएस, आरपीएफ, जीआरपी पुलिस का अहम रोल रहा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com