नई दिल्ली. जोहांसबर्ग में खेले टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भी साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को नाकों चने चबवा दिए और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया. मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने कंगारुओं के खिलाफ जोहांसबर्ग टेस्ट 492 रन के बड़े अंतर से जीता. ये पहली बार है जब साउथ अफ्रीका के हाथों ऑस्ट्रेलिया को जोहांसबर्ग में हार का मुंह देखना पड़ा है. इससे पहले यहां खेले 2 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया एक जीता था, जबकि 1 टेस्ट ड्रॉ रहा था. लेकिन, इस बार प्रोटियाजों ने ऑस्ट्रेलिया की कमजोर नब्ज पर वार करते हुए जोहांसबर्ग टेस्ट जीत लिया.
1970 के बाद घर में ऑस्ट्रेलिया को हराया
जोहांसबर्ग में मिली बड़ी जीत अफ्रीकी टीम के लिए बेहद खास है. सिर्फ इसलिए नहीं कि इसके साथ सीरीज भी उसके नाम हो गई है बल्कि इसलिए भी क्योंकि ये पिछले 48 सालों में अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की पहली टेस्ट सीरीज जीत है. साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार 1970 में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में टेस्ट सीरीज में हराया था, जिसे उसने 4-0 से जीता था. इससे पहले 1966 में खेली टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से रौंदा था.
https://twitter.com/ICC/status/981114177199726592
0-1 से पीछे, 3-1 से जीते
पहला टेस्ट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे थी. लेकिन उसके बाद इस टीम ने बैक टू बैक अगले तीनों टेस्ट जीत लिए और सीरीज 3-1 से जीत ली. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका चौथी टीम है जिसने टेस्ट सीरीज को 0-1 से पिछड़ने के बाद 3-1 से जीता है.
लगातार 21 वां टेस्ट नतीजे पर खत्म
जोहांसबर्ग में खेले टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 492 रन से हराया, जो कि रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी टेस्ट जीत है. 1997 के बाद ये ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका में लगातार 21 वां टेस्ट था जो नतीजे पर आकर खत्म हुआ है.
ICC रैंकिंग में होगा फायदा ?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत का फायदा साउथ अफ्रीका को अब ICC टेस्ट रैंकिंग में भी होगा, जहां नंबर वन पर बैठी टीम इंडिया और उसके बीच का फासला थोड़ा कम होता दिखेगा.