4G डाउनलोडिंग स्पीड में Airtel ने मारी बाजी, जानें Jio का हाल

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। 4G डाउनलोड के स्पीड टेस्ट में भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो को पछाड़ते हुए अव्वल नंबर हासिल किया है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में ट्राई (TRAI) द्वारा किए गए इंडिपेंडेंट ड्राइविंग टेस्ट (IDT) में दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, गुरूग्राम और फरीदाबाद में सेवा प्रदान करने वाले टेलिकॉम ऑपरेटरों को शामिल किया गया।

4 डाउनलोडिंग स्पीड में एयरटेल अव्वल

इस रिपोर्ट के मुताबिक भारती एयरटेल 8.9 Mbps की 4G डाउनलोड स्पीड प्रदान करती है, जबकि मुख्य प्रतिदवंदी रिलायंस जियो 7.3Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड से इंटरनेट सेवा प्रदान करती है। वहीं वोडाफोन इंडिया 4.9Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड से यूजर्स को इंटरनेट सेवा प्रदान करती है।

3G डाउनलोडिंग स्पीड में MTNL अव्वल

इस रिपोर्ट में महानगर टेलिकॉम लिमिटेड (MTNL) 3G सेवा प्रदान करने में अव्वल रही। MTNL 3.7Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड के साथ 3G सेवा प्रदान करके पहले नंबर पर काबिज हुई। वहीं, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन क्रमश: 3.3Mbps, 2.0Mbps और 2.3Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड से 3G सेवा प्रदान करती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com