अब नए फार्मेसी कॉलेज खोलने पर 5 साल की लग सकती है रोक....

अब नए फार्मेसी कॉलेज खोलने पर 5 साल की लग सकती है रोक….

देश में अब नए फार्मेसी कॉलेज खोलने पर रोक लग सकती है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने कहा कि देश में अब नए फार्मेसी कॉलेजों को मान्यता देने से बेरोजगारी बढ़ेगी और शिक्षा का स्तर गिरेगा। AICTE के मुताबिक नए फार्मेसी कॉलेज खोलने पर फिलहाल 5 साल तक के लिए रोक लगा दी जानी चाहिए। इस दौरान मौजूदा कॉलेजों का निरीक्षण किया जाए ताकि ये पता लगाया जा सके कि इनका शैक्षणिक स्तर कैसा है और क्या है। अब नए फार्मेसी कॉलेज खोलने पर 5 साल की लग सकती है रोक....अभी-अभी: सपा कार्यकर्ताओं ने मेट्रो स्टेशन पर किया हुआ बड़ा हंगामा, चारो तरफ मचा हडकंप….

इस पर AICTE और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीमें मिलकर निरीक्षण का काम करेंगी। देश में फार्मेसी शिक्षा की शुरुआत साल 1932 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हुई थी। वहां पर उस समय B.Pharma कोर्स शुरू किया गया था। आज देश में करीब 1200 फार्मेसी कॉलेज हैं जिसमें एक लाख से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। इसके अलावा फार्मेसी में डिप्लोमा कराने वाले संस्थान भी बड़ी संख्या में हैं। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com