50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आएगा Vivo V50 स्मार्टफोन

Vivo V50 स्मार्टफोन भारत में 17 फरवरी को लॉन्च होगा। वीवो का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए Vivo V40 को रिप्लेस करेगा। यह फोन कई सारे अपग्रेड के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। लेकिन कंपनी इसके डिजाइन में ज्यादा फेरबदल नहीं करेगी। इस फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी हैं। इस फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा।

वीवो ने अपने अपकमिंग Vivo V50 की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन भारत में 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। वीवो के इस स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों से खूब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। इनमें इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वीवा का यह फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo V40 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा।

Vivo V50 की लॉन्चिंग जल्द
Vivo ने कंफर्म किया है कि V50 स्मार्टफोन को भारत में फरवरी 17 तारीख को लॉन्च किया जाएगा।
वीवो का कहना है कि यह स्मार्टफोन शानदार डिजाइन के साथ प्रो-लेवल की पोर्टेट पोटोग्राफी ऑफर करेगा।
सेल की बात करें तो इस फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म से खरीद पाएंगे।
इसके साथ ही वीवो का यह फोन 24 फरवरी से रिटेल स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo V50 स्मार्टफोन के प्रोसेसर और कॉन्फीग्रेशन फिलहाल सामने नहीं आई हैं। ये सभी डिटेल्स लॉन्च के बाद उपलब्ध होंगी।

Vivo V50 की संभावित खूबियां
Vivo V50 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें क्वाड कर्व डिस्प्ले दिया जाएगा। यह फोन रोज रेड, टाइटेनियम ग्रे और स्टैरी ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो वीवो के इस फोन का डिजाइन पिछले साल लॉन्च किए वी 40 की तरह होगा। इसके साथ ही यह फोन IP68 और 69 रेटिंग सर्टिफिकेशन के साथ आ सकता है।

बैटरी की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने पिछले साल लॉन्च वीवो वी40 स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी दी थी। इस फोन के सॉफ्टवेयर को लेकर बताया जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित कंपनी के लेटेस्ट कस्टम स्किन Funtouch OS 15 के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

वीवो के इस फोन में Zeiss-ब्रांड का डुअल 50MP रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही वीडियो और सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन की सारे फोटोग्राफी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल Vivo V40 स्मार्टफोन को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत लॉन्च किया था। संभव है कि इसका प्राइस कट कर कंपनी इसी कीमत में नया फोन लॉन्च कर सकती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com