न्यूटन के लिए पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. इसकी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा. मैं बहुत उत्साहित हूं ये जानकर कि पूरे देश को न्यूटन में मेरी एक्टिंग बेहतरीन लगी. मेरे डायरेक्टर और को-एक्टर्स ने न्यूटन में मेरे काम को आसान बनाया. राइजिंग स्टार-2 के सेमीफिनाले में आएंगी आलिया, राजी का प्रमोशन करेंगी गाजी को बेस्ट तेलुगू फिल्म घोषित किए जाने पर तापसी पन्नू ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, तीसरी बार मुझे नेशनल अवॉर्ड का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ है. मेरी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस थी. बतौर एक्टर मुझे खुशी है कि मैंने गाजी में अहम किरदार निभाया. एक नजर डालते हैं नेशनल फिल्म अवॉर्ड की पूरी लिस्ट पर... गैंगरेप पर भड़के सितारों का कैम्पेन, ऐसे लिखा- मैं हिंदुस्तानी हूं मैं शर्मिंदा हूं बेस्ट हिंदी फिल्म- न्यूटन बेस्ट पॉपुलर फिल्म (एंटरटेनमेंट)- बाहुबली: द कन्क्लूजन बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- अली अब्बास मोगल (बाहुबली- द कन्क्लूजन) बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- बाहुबली- द कन्क्लूजन स्पेशल मेंशन अवॉर्ड- पंकज त्रिपाठी (न्यूटन) बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शाशा तिरूपति (मलयालम) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- दिव्या दत्ता (फिल्म इरादा) बेस्ट डायरेक्शन- भयानकम (मलयालम फिल्म) बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीदेवी (मॉम) बेस्ट एक्टर- रिद्धि सेन (बंगाली फिल्म नगर कीर्तन) बेस्ट कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य (टॉयलेट- एक प्रेम कथा) बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- ए आर रहमान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- दिवंगत विनोद खन्ना बेस्ट उड़िया फिल्म- Hello Arsi बेस्ट तेलुगू फिल्म- गाजी बेस्ट कन्नड़ फिल्म- Hebbettu Ramakka बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू नरगिस दत्त अवॉर्ड (फीचर फिल्म)- ठप्पा (निपुण धर्माधिकारी) बेस्ट चाइल्ड फिल्म- म्होरक्या

65वां राष्ट्रीय पुरस्कार: श्रीदेवी बेस्ट एक्ट्रेस, ‘न्यूटन’ बेस्ट हिंदी फिल्म

65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. शेखर कपूर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित करने वाले पैनल के चेयरमैन हैं. उन्होंने ज्यूरी के बाकी मेंबर्स की मौजूदगी ने पुरस्कारों की घोषणा की. इस बार न्यूटन और बाहुबली- द कन्क्लूजन का डंका बजा है. राजकुमार की फिल्म न्यूटन को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है. वहीं बेस्ट एक्शन डायरेक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स के लिए बाहुबली- द कन्क्लूजन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.न्यूटन के लिए पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. इसकी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा. मैं बहुत उत्साहित हूं ये जानकर कि पूरे देश को न्यूटन में मेरी एक्टिंग बेहतरीन लगी. मेरे डायरेक्टर और को-एक्टर्स ने न्यूटन में मेरे काम को आसान बनाया.  राइजिंग स्टार-2 के सेमीफिनाले में आएंगी आलिया, राजी का प्रमोशन करेंगी  गाजी को बेस्ट तेलुगू फिल्म घोषित किए जाने पर तापसी पन्नू ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, तीसरी बार मुझे नेशनल अवॉर्ड का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ है. मेरी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस थी. बतौर एक्टर मुझे खुशी है कि मैंने गाजी में अहम किरदार निभाया.  एक नजर डालते हैं नेशनल फिल्म अवॉर्ड की पूरी लिस्ट पर...  गैंगरेप पर भड़के सितारों का कैम्पेन, ऐसे लिखा- मैं हिंदुस्तानी हूं मैं शर्मिंदा हूं  बेस्ट हिंदी फिल्म- न्यूटन बेस्ट पॉपुलर फिल्म (एंटरटेनमेंट)- बाहुबली: द कन्क्लूजन  बेस्ट एक्शन डायरेक्शन-  अली अब्बास मोगल (बाहुबली- द कन्क्लूजन)  बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- बाहुबली- द कन्क्लूजन  स्पेशल मेंशन अवॉर्ड- पंकज त्रिपाठी (न्यूटन)  बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शाशा तिरूपति (मलयालम)  बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- दिव्या दत्ता (फिल्म इरादा)  बेस्ट डायरेक्शन- भयानकम (मलयालम फिल्म)  बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीदेवी (मॉम)  बेस्ट एक्टर- रिद्धि सेन (बंगाली फिल्म नगर कीर्तन)  बेस्ट कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य (टॉयलेट- एक प्रेम कथा)  बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- ए आर रहमान  दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- दिवंगत विनोद खन्ना  बेस्ट उड़िया फिल्म- Hello Arsi  बेस्ट तेलुगू फिल्म- गाजी  बेस्ट कन्नड़ फिल्म- Hebbettu Ramakka   बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू  नरगिस दत्त अवॉर्ड (फीचर फिल्म)- ठप्पा (निपुण धर्माधिकारी)  बेस्ट चाइल्ड फिल्म- म्होरक्या

अवॉर्ड मिलने पर न्यूटन के डायरेक्टर अमित मसूरकर ने खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया. इस उपलब्धि का श्रेय अद्भुत कास्ट, क्रू और छत्तीसगढ़ के लोगों को दिया जहां उन्होंने न्यूटन की शूटिंग पूरी की थी. अमित ने ज्यूरी का भी धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, इस प्यार के लिए ज्यूरी और भारतीय दर्शकों को धन्यवाद. उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि ये अवॉर्ड और इस फिल्म की सफलता रिलेवेंट पॉलिटिकल सिनेमा के लिए बड़ा स्पेस तैयार करेगी.

न्यूटन के लिए पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. इसकी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा. मैं बहुत उत्साहित हूं ये जानकर कि पूरे देश को न्यूटन में मेरी एक्टिंग बेहतरीन लगी. मेरे डायरेक्टर और को-एक्टर्स ने न्यूटन में मेरे काम को आसान बनाया.

 

गाजी को बेस्ट तेलुगू फिल्म घोषित किए जाने पर तापसी पन्नू ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, तीसरी बार मुझे नेशनल अवॉर्ड का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ है. मेरी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस थी. बतौर एक्टर मुझे खुशी है कि मैंने गाजी में अहम किरदार निभाया.

एक नजर डालते हैं नेशनल फिल्म अवॉर्ड की पूरी लिस्ट पर…

बेस्ट हिंदी फिल्म- न्यूटनबेस्ट पॉपुलर फिल्म (एंटरटेनमेंट)- बाहुबली: द कन्क्लूजन

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन-  अली अब्बास मोगल (बाहुबली- द कन्क्लूजन)

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- बाहुबली- द कन्क्लूजन

स्पेशल मेंशन अवॉर्ड- पंकज त्रिपाठी (न्यूटन)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शाशा तिरूपति (मलयालम)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- दिव्या दत्ता (फिल्म इरादा)

बेस्ट डायरेक्शन- भयानकम (मलयालम फिल्म)

बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीदेवी (मॉम)

बेस्ट एक्टर- रिद्धि सेन (बंगाली फिल्म नगर कीर्तन)

बेस्ट कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य (टॉयलेट- एक प्रेम कथा)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- ए आर रहमान

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- दिवंगत विनोद खन्ना

बेस्ट उड़िया फिल्म- Hello Arsi

बेस्ट तेलुगू फिल्म- गाजी

बेस्ट कन्नड़ फिल्म- Hebbettu Ramakka

 बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू

नरगिस दत्त अवॉर्ड (फीचर फिल्म)- ठप्पा (निपुण धर्माधिकारी)

बेस्ट चाइल्ड फिल्म- म्होरक्या

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com