8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ Xiaomi Mi 8 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ Xiaomi Mi 8 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mi 8 का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 33,500 रुपये है। इससे पहले इस फोन का Explorer Edition लॉन्च किया गया था जिसके साथ भी 8 जीबी रैम दी गई थी इसकी कीमत 3699 चीनी युआन यानी करीब 37,600 रुपये है। भारतीय मार्केट में इस फोन की सीधी टक्कर वनप्लस 6 से होगी।8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ Xiaomi Mi 8 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mi 8 की कीमत और उपलब्धता:

इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की चीन में कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 33,500 रुपये है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com से खरीदा जा सकेगा। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

Xiaomi Mi 8 के फीचर्स:

इस फोन के नए वेरिएंट में 8 जीबी रैम के अलावा सभी फीचर्स पहले जैसे हैं। फोन में 6.21 इंच का डिस्प्ले और 18:7:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। शाओमी ने सैमसंग द्वारा निर्मित सुपर AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। ये कंपनी द्वारा लिया गया एक अच्छा कदम है। आस्पेक्ट रेश्यो से पता चलता है की मी 8 में डिस्प्ले के टॉप पर Notch दिया गया है। Notch में इंफ्रारेड फेस अनलॉक के लिए कई सेंसर्स हैं। मी 8 के Notch पर 20MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, प्रोक्सिमिटी सेंसर, इयरपीस, इंफ्रारेड लाइटिंग और इंफ्रारेड लेंस दिया गया है। शाओमी का यह पहले स्मार्टफोन है जिसमें एडवांस इंफ्रारेड फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसे एप्पल फेस आईडी टेक्नोलॉजी जितना सुरक्षित माना जाता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस ने An Tu Tu Benchmark पर 307472 स्कोर किया है। स्नैपड्रगन 845 SoC के साथ यह उच्चतम स्कोर है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com