8 हजार से भी सस्ता हुआ 4 GB वाला ये 'कीमती' स्मार्टफोन

8 हजार से भी सस्ता हुआ 4 GB वाला ये ‘कीमती’ स्मार्टफोन

नई दिल्ली(14 मई): Asus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैनफोन ZE552KL और ZE520KL के दामों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने दोनों स्मार्टफोन के प्राइस में 8 हजार और 4 हजार रुपए की कटौती कर दी है।8 हजार से भी सस्ता हुआ 4 GB वाला ये 'कीमती' स्मार्टफोन

– आसुस जैनफोन 3 (ZE552KL) की कीमत 27 हजार 999 रुपए से घटाकर 19 हजार 999 रुपए कर दी गई है।

– वहीं जैनफोन 3 (ZE520KL) की कीमत 21 हजार 999 रुपए से कम कर 17 हजार 999 रुपए कर दी गई है।

– कंपनी जल्द ही नया फोन भी लॉन्च करने जा रही है, प्राइस कटौती को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इन स्मार्टफोन को कंपनी की स्टोर के साथ ही रिटेल स्टोर व ई-कॉमर्स वेबसाइट से परचेस किया जा सकता है।

– आसुस जैनफोन 3 (ZE552KL) के फीचर की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 4GB रैम के अलावा 64TGB इनबिल्ट स्टोरेज है। 3000mAH की बड़ी बैटरी भी फोन के साथ दी गई है।

– वहीं जैनफोन 3 (ZE520KL) में 5.2 इंच का डिस्प्ले है। इसकी रैम 3GB और स्टोरेज 32GB है। बैटरी 2650mAH की है। दोनों ही फोन 4G हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com