Decision: योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपीकोका को मिली मंजूरी!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में अपरोधों पर रोक लगाने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक चल रही है। इसी बैठक में ऐसा फैसला लिया गया है जिससे प्रदेश में अपराधों की संख्या में गिरावट आना तय है।

ये हैं अहम फैसले
संगठित अपराधियों पर नियंत्रण के लिए यूपी कोका को मंजूरी।
नई आईटी पॉलिसी में निवेशकों को भारी छूट।
यूपी राजस्व संहिता 2006में वर्णित तहसील स्तरीय समेकित गांव के गठन के संबंध में प्रस्ताव पास।
एसडीएम को होगा समेकित गांवों के लिए अब तहसील स्तर पर 15 फीसदी बजट खर्च करने का अधिकार।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासनद्ध सेवा नियमावली 2017 को मंजूरी।
up electronics and manufacturing नीति को मंजूरी
गन्ना खरीद विसंगतियों के निराकरण संबंधी प्रस्ताव।
वक्फ अधिग्रहण रामपुर समाप्त।
वक्फ अधिग्रहण लखनऊ का होगा गठन।
स्टार्ट अप कॉपर्स फंड को 100 करोड़ से बढ़ाकर100 करोड़ किया गया।
75 फीसदी अनुदान सीधे किसानों के खाते में जाएगा।
बायोमीट्रिक अटेंडेंस सभी दफ्तरों में होगा लागू।
सचिवायलय में भी बायोमीट्रिक प्रणाली होगी लागू।
सभी राजस्व ग्रामों में कंपोस्ट यूनिटबनाया जाएगा।
बर्मी कंपोस्ट यूनिट के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी।
केजीएमयू के शताब्दी फेज 1 के थर्ड फ्लोर पर ऑगर्न ट्रांसप्लांट यूनिट में मॉड्यूलर आईसीयू बनाने का प्रस्ताव पास।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com