नई दिल्ली: i Phone खरीदने की चाह रखने वालों के लिए यह खबर ज्याद झटका देने वाली हो सकती है। ऐपल ने हाल में अपने आईफोन्स की कीमतों में औसतन 3.5 पर्सेंट का इजाफा कर दिया है। बढ़ी हुई कीमतें iPhone SE के अलावा सभी मॉडल्स पर लागू होंगी क्योंकि iPhone SE को कंपनी भारत में ही बना रही है।
दरअसल हाल में भारत सरकार ने मोबाइल फोन, विडियो कैमरे और टेलिविजन पर इंपोर्ट टैक्स में इजाफा कर दिया है। सरकार ने मोबाइल फोन पर लगने वाले इंपोर्ट टैक्स में 5 पर्सेंट का इजाफा किया है जिसके बाद ऐपल ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है।ऐपल की यह बढ़ी हुई कीमतें 18 दिसंबर से लागू हो जाएंगी।
ऐपल ने अपने iPhone 6 की कीमत में सबसे ज्यादा 4.3 पर्सेंट का इजाफा किया है जबकि 256GB वाले iPhone 8 की कीमत 3.1 पर्सेंट बढ़ाई गई है। अब iPhone 6 30,780 रुपये की कीमत में मिलेगा।
यह पहले 29,500 रुपये में मिल रहा था। वहीं ऐपल का फ्लैगशिप फोन iPhone X की कीमतों की शुरुआत 89,000 रुपये के बजाय 92,430 रुपये से होगी। iPhone 8 की प्राइस 64,000 रुपये के बजाय 66,120 रुपये से और iPhone 8 Plus की कीमत 73,000 रुपये के बजाय 75,450 रुपये से शुरू होंगी। iPhone 7 और iPhone 7 Plus की कीमतें 50,810 रुपये और 61,060 रुपये से शुरू होंगी जबकि iPhone 6S और iPhone 6s Plus की प्राइस 41,550 रुपये और 50,740 रुपये से शुरू होंगी।